• img-fluid

    इंदौर की बची तीन सीटों पर भाजपा बना सकती है उम्मीदवारों के नए समीकरण

  • October 13, 2023

    • – तीन नंबर से चली गौरव रणदिवे के नाम की चर्चा
    • – महू से पाटीदार तो उषा को धार भेज सकता है संगठन

    इंदौर (Indore)। कल तीन नंबर विधानसभा से भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का टिकट तय होने की खबरें खूब चलीं। वहीं पांच नंबर विधानसभा से बाबा का टिकट यथावत रहने की बातें भी सामने आईं तो महू से उषा ठाकुर को धार में नीना वर्मा के स्थान पर टिकट देने की बात को भी बल मिला। कहा जा रहा है कि महू से भाजपा या तो कविता पाटीदार को अपना चेहरा बना सकती है या फिर यहां से किसी युवा चेहरे पर दांव लगा सकती है। वैसे गौरव रणदिवे शुरू से ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से दावेदारी कर रहे हैं और उन्होंने उस हिसाब से अपनी टीम भी तैयार कर वहां के वार्डों में उतार दी है। तीन नंबर विधानसभा में मराठी बहुल वार्डों के साथ-साथ व्यावसायिक इलाके हैं, जहां बड़े बाजार हैं। शहर की यह सबसे छोटी विधानसभा है। इस सीट पर आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं और पार्टी को ऐसा चेहरा चाहिए, जो उनकी ही तरह हो, इसलिए भी गौरव का नाम यहां से लिया जा रहा है।


    कल तेजी से चर्चा चली कि पार्टी तीन नंबर से गौरव रणदिवे को अपना प्रत्याशी बना सकती है। यहां से मिलिंद महाजन का नाम भी है, लेकिन वे राजनीति में उतने सक्रिय नहीं हैं और न ही मिलिंद युवाओं का चेहरा हैं, इसलिए भी गौरव का नाम यहां से उछला है। एक और चर्चा यह भी चली कि उषा ठाकुर तीन नंबर में वापसी कर सकती हैं, लेकिन कुछ पुराने भाजपाई यह पचा नहीं पा रहे हैं। गोपीकृष्ण नेमा ने भी यहां से ताल ठोंकी है। पांच नंबर विधानसभा में अनुभव होने और उम्र का बंधन मायने नहीं रखने के कारण हार्डिया को यहां से फिर से रिपीट किया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना कम है, क्योंकि यहां से कई नाम दौड़ में हैं। नानूराम कुमावत, निशांत खरे, गौरव रणदिवे जैसे नाम यहां से बाबा के टिकट में रोड़ा बने हुए हैं। महू विधानसभा में भी यही स्थिति है। फिलहाल तो यहां पार्टी के पास कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार की घर वापसी कर उन्हें टिकट दिया जा सकता है। कविता फिलहाल पार्टी की प्रदेश महामंत्री भी हैं और संगठन की करीबी हैं। युवा चेहरे पर अगर पार्टी यहां से दांव लगाती है तो जिला मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकुर भी तगड़ी लॉबिंग कर रहे हैं। कल रात भोपाल में हुई बैठक में तीनों सीटों को लेकर पार्टी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है और कहा जा रहा है कि पैनल में नाम चले गए हैं और अब जो फैसला होगा, दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा।

    Share:

    IND vs PAK: टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती, पाकिस्तान 19 बार घर में दे चुका है मात

    Fri Oct 13 , 2023
    नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को फिर अफगानिस्तान को मात दी. अब भारतीय टीम 14 अक्टूबर शनिवार को पाकिस्तान से अहमदाबाद में भिड़ेगी. लेकिन मैदान का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पक्ष में है. इतना ही नहीं पाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved