• img-fluid

    भरपूर बारिश के बाद भी शहर के कई इलाके प्यासे, 180 टैंकर दौड़ाए

  • October 13, 2023

    • किराए के कई टैंकर नहीं हटाए, पानी बांटने में लगाए, मध्य क्षेत्र के इलाकों में जल संकट की ज्यादा शिकायतें

    इंदौर (Indore)। भरपूर बारिश के बाद भी शहर के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है। शिकायतों के चलते निगम ऐसे स्थानों पर पानी के टैंकर भेज रहा है। किराए के 100 टैंकर अभी भी पानी बांटने के लिए दौड़ाए जा रहे हैं, जबकि निगम 80 टैंकर भी इस कार्य में जुटे हैं। मार्च के बाद से नगर निगम किराए पर लिए गए अतिरिक्त टैंकरों को पानी बांटने के काम में लगाता है और यह सिलसिला जून से बंद कर दिया जाता है, क्योंकि बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति नहीं रहती है। इस बार भरपूर पानी और तालाबों के लबालब रहने के बावजूद शहर के कई इलाकों में जलसंकट की स्थिति अभी भी बनी हुई है।

    [relpot]

    इसके चलते निगम द्वारा मध्य क्षेत्र के साथ-साथ एरोड्रम, बंगाली, विजय नगर और हवा बंगला क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों में पानी नहीं मिलने की शिकायतों के चलते उन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक किराए पर लिए गए 100 टैंकरों के साथ-साथ निगम के 80 टैंकर भी पानी बांटने के कार्य में लगाए गए हैं। किराए पर लिए गए टैंकर हटाए जाना थे, लेकिन जल संकट की शिकायतों के चलते उन्हें अभी भी पानी बांटने के कार्य में लगाया गया है। पानी नहीं मिलने के मामले को लेकर निगम अफसरों का मानना है कि कई क्षेत्रों में ड्रेनेज और नर्मदा की नई सप्लाई लाइन बिछाने के चलते पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है और जिन क्षेत्रों में पानी पहुंंच भी रहा है वहां गंदे पानी की शिकायतें ज्यादा हैं। यह पहली बार है कि नगर निगम को इस बार अक्टूबर तक पानी बांटने के लिए टैंकर दौड़ाने पड़ रहे हैं।

    Share:

    P20 Summit: 'आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन', PM मोदी बोले- इससे सख्ती से निपटना होगा

    Fri Oct 13 , 2023
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पी20 शिखर सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी जी20 के सदस्यीय देशों के सभापतियों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संसद बहस और विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved