भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, हालांकि इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दीर्घायु होने की कामना की है. इसके साथ उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर यह भी तंज किया है कि श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है. अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए!
मामला यह है कि विधानसभा चुनाव के माहौल में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में श्राद्ध को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाते हुए एक अकाउंट से लिखा गया- ‘मामा का श्राद्ध. श्राद्ध में बीजेपी ने दिया शिवराज मामा को टिकट.’ इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को सनातन धर्म को अपशब्द कहने वाली और सत्ता की भूखी बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता की भूखी कांग्रेस को अपनी कुंठित सोच और कुसंस्कारों का श्राद्ध करना चाहिए. इस विवाद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में फीनिक्स पक्षी से की. उन्होंने एक भावपूर्ण भाषण में कहा कि कोसने वाले लाख कोसते रहें, अगर मैं मर भी गया तो राख के ढेर में से फीनिक्स पक्षी की तरह दोबारा उठ खड़ा हो जाऊंगा।
‘श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है’
उन्होंने आगे लिखा कि,”अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए. बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है। श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है.आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है,अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें. ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved