जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल (Israel) में नई एकता सरकार (New unity government) के गठन के बाद जहां पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने कहा कि हमास (Hamas War) का हर लड़ाका अब ‘मुर्दा’ है, वहीं इस्राइली सेना (Israeli army) ने गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इस बारे में फैसला लिया जाना शेष है, लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि बल ‘जमीनी अभियान (ground attack called over) की तैयारी कर रहे हैं’।
इस्राइल ने अपनी इसी तैयारी के तहत लगभग 3.60 लाख रिजर्व सैनिक बुला लिए हैं और सप्ताहांत में हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी है। इस्राइल में हमास के खिलाफ प्रतिशोध का दबाव चरम पर है। लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा, जमीनी युद्धाभ्यास की इस्राइली सेना की तैयारी पूरी है, सिर्फ राजनीतिक नेतृत्व ने अभी इसका आदेश नहीं दिया है।
हालांकि, एक नई रणनीति के तहत इस्राइल ने गाजा में नागरिकों को इमारतों के बजाय पूरा क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी है। इस्राइली सेना ने कहा, उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। देश के भीतर करीब 1,500 हमास आतंकी मारे गए और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं। उधर, गाजा के अधिकारियों के अनुसार, वहां 1,417 लोग मारे गए और 6,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच, इस्राइल ने गाजा पट्टी पर और हमले शुरू कर दिए।
3,500 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया
इस्राइली सरकार के सूत्रों ने बताया कि गाजा में अब तक 3,500 से अधिक आतंकी ठिकानों पर सेना ने बम बरसाए हैं। इन हमलों में हमास के एक वरिष्ठ नेता और अन्य सदस्यों को निशाना बनाया गया। इस बीच इस्राइली रक्षा मंत्री योयेव गैलेंट ने कहा कि हमास गाजा का आईएस है, जिसे ईरान से वित्तीय मदद मिलती है। हम उसके आखिरी सदस्य तक को खत्म कर देंगे। इस्राइली रक्षा बलों ने दावा किया कि पिछले शनिवार को हमला करने वाले हमास आतंकी अपने साथ आईएस का झंडा लाए थे। कत्लेआम के दौरान आईएस के झंडे लहराए गए।
इस्राइली ब्लड सेवा के तीन सदस्य मारे गए…
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के अध्यक्ष फ्रांसेस्को रोका ने एक्स पर लिखा, गाजा में इस्राइली हमले में इस्राइली नेशनल ब्लड सर्विस के दो और सदस्यों की मौत हो गई। एक सदस्य की जंग में पहले ही जान जा चुकी है। जंग में संयुक्त राष्ट्र के 11 कर्मचारी और यूएनआरडब्ल्यूए के 30 छात्र भी मारे गए हैं।
अस्पताल मुर्दाघर बनने की ओर बढ़ रहे हैं : रेड क्रॉस…
रेड क्रॉस के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजियो कारबोनी ने कहा, जैसे-जैसे गाजा व अस्पताल में ऊर्जा खत्म हो रही है, इन्क्यूबेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए बच्चे व बूढ़ों की जान पर खतरा बढ़ गया है। किडनी डायलेसिस बंद है। बिना बिजली अस्पताल मुर्दाघर बनने की ओर बढ़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved