नई दिल्ली (New Delhi)। इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Palestinian terrorist organization Hamas) के बीच पिछले 7 दिनों से जंग जारी है. इस जंग का अप्रत्यक्ष असर (Indirect effect) अब भारत (India) के शहरों में भी दिखता नजर आ रहा है. दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों का कहना है कि आज देश की राजधानी सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. इस खुफिया एनपुट के बाद अब दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड (Delhi Police alert mode) पर आ गई है।
खुफिया इनपुट मिलने के बाद आज जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली के सभी जिलों के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर मौजूद रहेंगे. इनपुट के मुताबिक दिल्ली सहित बाकी कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है. बता दें कि इजरायल की एबेंसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों और यहूदी धार्मिक स्थलों पर पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है।
इजरायल के 1200 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास जंग को आज सातवां दिन है. इजरायली एयरफोर्स (IDF) के मुताबिक अब तक हमास के हमलों में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे जा चुके हैं. तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 95 से ज्यादा परिवारों के लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए हैं. IDF के मुताबिक हमास अब तक इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट फायर कर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फीलिस्तीन में भी करीब 900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 4 हजार लोग घायल हैं।
इजरायल के पक्ष में खुलकर आया US
इस जंग में अमेरिका खुलकर इजरायल के पक्ष में खड़ा हो गया है. जो बाइडेन लगातार आतंकवाद पर निशाना साधते हुए इजरायल के पक्ष में बयान दे रहे हैं. हमास के हमले को बाइडेन भयावह क्रूरता बता चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस वक्त इजरायल के दौरे पर हैं. ब्लिकंन को इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास की बर्बरता की कई तस्वीरें भी दिखा चुके हैं. कुछ फोटो में बच्चों के काले और जले हुए शरीर दिखाई दे रहे हैं. इजरायल का कहना है कि इन बच्चों की हत्या हमास के आतंकवादियों ने की।
हमास ने हमले को कैस दिया अंजाम
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved