नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel and Hamas war) अब लगातार और आक्रामक होता जा रहा है. इस बीच इजरायल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों (Syria’s Damascus and Aleppo International Airports) पर एक साथ हवाई हमला किया है. इन हमलों में ईरान से आए हथियारों को निशाना (aiming weapons) बनाए जाने का अंदेश जताया जा रहा है. इजरायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो हवाईअड्डों पर हमले की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया चैनल शाम एफएम का कहना है कि सीरिया सेना ने इन दोनों हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि अलेप्पो एयरपोर्ट पर इजरायल के हमले (Israeli attacks on Aleppo airport) में नुकसान हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 1.50 बजे इजरायली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर रॉकेट दागे. इससे हवआईअड्डों की हवाईपट्टी को नुकसान पहुंचा है. यह हमला गाजा में इजरायल के अपराध से दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास है. वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगाातर हमला कर रहा है. गाजा पट्टी में अब तक इजरायल के हमले में 1100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लोगों से गाजा पट्टी खाली करने को कहा जा रहा है.
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को छठा दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.
इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved