• img-fluid

    अहमदाबाद में गुजराती डांस के साथ जमकर बरसाए गए फूल, पाकिस्तानी टीम के स्वागत को लेकर मचा बवाल

  • October 12, 2023

    अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. यहां पाकिस्तान टीम के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे. इसके लिए टीम इंडिया के फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस के साथ-साथ कई नेता भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चुके हैं.

    दरअसल बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची. यहां उसके स्वागत में लड़कियों से डांस करवाया गया. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की गई. पाक खिलाड़ियों का भव्य स्वागत टीम इंडिया के फैंस को रास नहीं आया. इस वजह से उन्होंने बीसीसीआई को ट्रोल किया.


    कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इंडियन आर्मी की फोटो शेयर की और लिखा कि बीसीसीआई जवानों की शहादत को भूल गया. पाक खिलाड़ियों के स्वागत में सजी युवतियां गुजराती पहनावे में नजर आईं. उनके साथ-साथ ढोल भी था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको लेकर बीसीसीआई को ट्रोल किया है.

    गौरतलब है कि पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था. उसने इस मुकाबले में 81 रनों से जीत हासिल की थी. यह मुकाबला हैदराबाद में आयोजित हुआ था. पाकिस्तान का दूसरा मैच श्रीलंका से था, जो कि हैदराबाद में ही खेला गया. उसने यह मैच 6 विकेट से जीता. टीम इंडिया की बात करें तो उसने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इसे उसने 6 विकेट से जीता था. वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता.

    Share:

    MP Election: 22 लाख नए मतदाताओं को लुभाने के लिए कमलनाथ ने युवाओं के नाम लिखा पत्र, BJP ने बताया 'नौटंकी'

    Thu Oct 12 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार विधानसभा चुनाव (assembly elections) में सत्ता की कुंजी का फैसला फर्स्ट टाइम वोटर्स (first time voters) तय करने जा रहे हैं. इनकी तादाद 22 लाख से ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) ने मतदाताओं के लिए चिट्ठी (letter) लिखी है. वहीं, भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved