नई दिल्ली: इजरायल पर फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के किए गए रॉकेट हमले के बाद से जारी जंग के बीच भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. फलस्तीन में स्थित रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया यानी भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने बुधवार (11 अक्टूबर) को कहा कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारतीयों लोगों के लिए आपात स्थिति में सहायता को लेकर आपातकालीन नंबर जारी किया है.
रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया ने बताया कि ये इमरजेंसी नंबर 24 घंटे चालू रहेगा. जव्वाल (Jawaal): 0592-916418 और व्हाट्सएप के लिए +970 -592916418 है. प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा, ”’सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारतीय हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते है.” इजरायल पर चरमपंथी हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमला कर दिया था. इसके बाद से लड़ाई जारी है. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों से कहा था कि हम युद्ध में हैं और जीतेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved