नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने पहले कार्यकाल में गरीबों के हित में कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की थी। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – PMJDY) की शुरुआत हुई और इसके तहत लोगों के बैंक अकाउंट (bank account) खोले गए। इस योजना के तहत अकाउंट खोलने वाले लोगों को कई बड़ी सुविधाएं मिलती हैं। ऐसी ही एक सुविधा ओवरड्राफ्ट (overdraft) की है। इस तरह के अकाउंटहोल्डर को शर्तों के साथ 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft facility of Rs 10,000) दी जाती है। अहम बात ये है कि अकाउंट में जीरो बैलेंस रहने के बावजूद आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है शर्तें:
ओवरड्राफ्ट के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं। मसलन, अकाउंट कम से कम 6 माह पुराना हो। यही नहीं, आपको 2000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट बिना शर्त के मिलता है। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। बता दें कि पहले ओवरड्राफ्ट सीमा 5,000 रुपये थी, जिसे सरकार ने दोगुना कर 10,000 रुपये कर दिया। इस अकाउंट के जरिए सरकार का फोकस गरीब लोगों के बीच बचत को बढ़ावा देने पर है। इसके अलावा एटीएम कार्ड भी मिलता है। आप अकाउंट से बीमा और पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि अब तक 50 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले जा चुके हैं। बीते अगस्त महीने में सरकार ने बताया था कि इन खातों में से लगभग 55.5 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं, और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। इन खातों में कुल जमा राशि बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो गई है। इसके अलावा, इन खातों के लिए लगभग 34 करोड़ ‘रुपे कार्ड’ बिना किसी शुल्क के जारी किए गए हैं, जिसके तहत 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है।
योजना के मूल सिद्धांत
सरकार के मुताबिक इस योजना का मूल सिद्धांत बैंकिंग सुविधाओं से वंचितों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है। इसके तहत न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता खोलना, केवाईसी, ई-केवाईसी में ढील, शिविर मोड में खाता खोलना, शून्य बैलेंस और शून्य शुल्क आदि शामिल है। नकदी की निकासी और कारोबारी स्थलों पर भुगतान के लिए स्वदेशी डेबिट कार्ड जारी करना भी इसका हिस्सा है। इसमें 2 लाख रुपये की मुफ्त दुर्घटना बीमा कवरेज है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved