• img-fluid

    पाकिस्तान ने चेज किया World Cup का सबसे बड़ा टारगेट, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

  • October 11, 2023

    हैदराबाद (Hyderabad)। पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्वकप क्रिकेट (World Cup Cricket) के इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य को हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafiq) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के दिए 345 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की विश्वकप में यह दूसरी जीत है। विशाल लक्ष्य का पीछा करने के साथ विश्वकप के एक मुकाबले में चार बल्लेबाजों के शतक लगाने का भी रिकॉर्ड बना है।


    हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बल्ले की धूम रही और गेंदबाज बगले झांकते नजर आए। श्रीलंका की ओर से मिले 345 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान को दो शुरुआत झटके लगे। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 12 रन और कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। तब अब्दुल्ला शफीक का साथ देने आए मोहम्मद रिजाव ने साथ मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। दोनों के बीच 176 रन की शानदार साझेदारी हुई, जिसके बलबूते पाकिस्तान ने जीत के ख्वाब सजाए।

    हालांकि शतक बनाने के बाद शफीक (113 रन) ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उनके आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए शौद शकील (31 रन) ने भी रिजवान का भरपूर साथ दिया और टीम को जीत के और करीब ले गए। दोनों के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। हालांकि जीत के लिए जब 37 रन की जरूरत थी तब शकील आउट हो गए। लेकिन क्रीज पर टिके रिजवान ने अंतिम तक हार नहीं मानी और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। रिजवान 131 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका को दो सफलता मिली। जबकि महीश तीक्ष्णा और मथिसा पथिराना को एक-एक विकेट मिला।

    इससे पहले, टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 344 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए दो बल्लेबाजों कुसल मेंडिस (122) और समरविक्रमा (108) ने बेहतरीन शतक जड़ा। वहीं पथुम निशंका ने 51 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने चार विकेट झटके। जबकि हरीश राउफ को दो, शाहीन आफरिदी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली।

    Share:

    आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी किया

    Wed Oct 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund -IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth rate estimates) में इजाफा किया है। आईएमएफ (IMF) ने वित्त वर्ष 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर (Gross Domestic Product (GDP) growth rate) अनुमान को मामूली रूप से 0.2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved