• img-fluid

    10 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 10, 2023

    1. Delhi में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ED का छापा

    राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party -AAP) का सामना एक और मुसीबत से हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार सुबह विधायक के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी की है। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से अमानतुल्लाह खान पर दर्ज के आधार पर ईडी ने कार्रवाई की शुरुआत की है। यह मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती अनियमितता से संबंधित है, जिसके अमानतुल्लाह चेयरमैन हैं।

     

    2. फिलिस्तीन मुद्दे पर CWC के प्रस्ताव से कांग्रेस में मतभेद, बढ़ी पार्टी की मुश्किलें

    इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच चल रही खतरनाक जंग (Dangerous war) में 1500 से अधिक लोगों की मौत (More than 1500 people died) हो चुकी है। भले ही भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने अभी तक इस अभूतपूर्व गतिरोध पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन, कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को पार्टी की कार्य समिति के प्रस्ताव (working committee proposals) के बाद खुद को मुश्किल में डाल लिया। कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रस्ताव में हमास के भयावह हमले का उल्लेख किए बिना फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति अपना समर्थन जताया है। इसमें हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का कोई जिक्र नहीं है। अब इस प्रस्ताव पर कांग्रेस में ही मतभेद शुरू हो गए हैं। सीडब्ल्यूसी का एक वर्ग आतंकी हमले की निंदा करने की मांग पर अड़ा है। इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी जंग में भारत ने इजरायल को अपना समर्थन दिया है। उधर, हमास आतंकियों की हरकत को नजरअंदाज करते हुए कांग्रेस का फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा होना, पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। दरअसल, सीडब्ल्यूसी की ओर से प्रस्ताव में बिना हमास के हवाई हमले का जिक्र करते हुए फिलिस्तीनियों की मांग का सपोर्ट किया गया। इस पर सीडब्ल्यूसी में ही बहस छिड़ गई है।

     

    3. जम्मू-कश्मीर में सही समय पर लेंगे चुनाव का फैसला, CEC ने कहा- सुरक्षा स्थितियों के हिसाब से होगा निर्णय

    मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव (Election) कराने का फैसला सुरक्षा की स्थितियों और अन्य कारकों को ध्यान में रखकर सही समय पर लिया जाएगा। सीईसी ने कहा, जब भी आयोग को समय सही लगेगा वहां चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि, आयोग की ओर से बेवारी पूरी है। जम्मू-कश्मीर राज्य के पांच अगस्त 2019 को दो केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) में बांटे जाने और वहां से अनुच्छेद-370 (Article 370) खत्म किए जाने के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। प्रदेश में आखिय बार विस चुनाव 2014 में हुए थे। यह सरकार जून 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद गिर गई थी और वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, उम्मीदवारों को अब आपराधिक पृष्ठभूमि को जानकारी ईसीआइ के केवाईसी ऐप और हलफनामे के साथ ईसीआई (डॉट) जीओवी (डॉट) इन पर देनी होगी। इसके अलावा राजनीतिक दलों को भी बताना होगा की उन्होंने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को क्यों चुना।

     


     

    4. PM मोदी की पहल पर गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, ‘साइबर सेना’ का होगा गठन; राज्यों को लिखा गया पत्र

    तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम (cyber crime) को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) बड़ा कदम उठाने जा रहा है. भारत साइबर खतरों के अगले स्तर से निपटने के लिए कमर कस रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार (Central government) ने ‘साइबर कमांडो’ की एक विंग स्थापित करने का फैसला किया है. इस विंग में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस संगठनों से जवानों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए पत्र लिखकर गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी पुलिस बलों से 10 उपयुक्त ‘साइबर कमांडो’ की पहचान करने को कहा है. साइबर कमांडो विंग (cyber commando wing) का विचार इस साल की शुरुआत में आया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने डीजीपी/आईजी सम्मेलन के दौरान इसकी स्थापना की सिफारिश की थी. MHA पत्र में कहा गया है कि विशेष नई विंग साइबर सुरक्षा के खतरों का मुकाबला करेगी. इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की रक्षा करेगी और साइबर स्पेस में जांच करेगी.

     

    5. इजरायल में फंसे भारतीयों में 7000 हजार केरल से! CM विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

    इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक सीधी नजर बनाए हुए है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पत्र लिखकर भारतीयों, जिनमें केरल के निवासी भी हैं, की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की. हमास और इजरायल के बीच संघर्ष चौथे दिन भी जारी है. इस संघर्ष में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के हमलों में 9 अमेरिकी, 3 ब्रिटेन, 1 जर्मन और 10 नेपाली नागरिकों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देश हमास के हमलों के खिलाफ इजरायल के पक्ष में खड़े हैं. वहीं, ईरान समेत तमाम मुस्लिम देशों ने हमास का समर्थन किया है. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने अपने पत्र में विदेश मंत्री को लिखा है, ”इजरायल में फंसे भारतीयों में 7,000 लोगों की एक अच्छी संख्या वाली टीम केरल राज्य से है. जारी दुश्मनी इन नागरिकों को बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल रही है और उनके परिवार के सदस्य चिंता की स्थिति में हैं.” उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, ”मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हरसंभव तरीके से इजरायल में हमारे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करें.”

     

    6. MP में BJP की जीत पक्की करने के लिए RSS ने संभाला मोर्चा, 4000 कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। उससे पहले चुनाव (Election) के आए सर्वे और फीडबैक ने बीजेपी (BJP) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े लोगों ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी है। संघ के कार्यकर्ता जमीनी फीडबैक तो जुटा ही रहे हैं। साथ में सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत करा रहे हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक आए तमाम मीडिया हाउस के सर्वे और जमीनी फीडबैक के बाद से बीजेपी चिंतित है और वह जमीनी हालात में सुधार लाने की हर संभव कोशिश कर रही है। एक तरफ जहां पार्टी ने बड़े चेहरों को मैदान में उतरकर हालात संभालने की कोशिश की है। वहीं, दूसरी ओर अब आरएसएस भी बीजेपी की मदद के लिए आगे आया है। संघ से जुडे़ सूत्रों का कहना है कि विभिन्न अनुशंगिक संगठनों (various subsidiary organizations) से नाता रखने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को ध्यान में रखकर बीते दो माह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हैं, लेकिन अब इन पर एक बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है और वह है राज्य का विधानसभा चुनाव।

     


     

    7. एशियन गेम्स के खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, एथलीटों ने किया है रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

    चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में भारत खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 107 मेडल जीते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिले। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इससे पता चलता है कि हमारी दिशा और दशा दोनों ठीक है। भारतीय खिलाड़ियों ने चीन के हांगझोउ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से भारत ने एशियन गेम्स का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इस बार कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही भारत ने पिछले एशियन गेम्स में जीते संख्या को पीछे कर दिया। भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में कुल 70 पदक जीते थे। चीन ने कुल 383 पदक जीते और पहले नंबर पर रहा।

     

    8. म्यांमार की सेना पर विस्थापितों के एक शिविर पर बमबारी का आरोप, 30 लोगों की मौत

    इजराइल और आतंकी संगठन हमास (Israel and terrorist organization Hamas) के बीच जोरदार जंग चल रही है। इसी बीच म्यांमार (myanmar) में विस्थापितों के एक शिविर में बमबारी (camp bombing) का एक आरोप है। इस बमबारी में बताया जा रहा है कि करीब 30 लोगों की मौत (30 people died) हो गई है। म्यांमा की सेना पर सोमवार को उत्तरी कचिन प्रांत में विस्थापित लोगों के एक शिविर पर हवाई हमला करने का आरोप है। इसमें 13 बच्चों समेत 30 से अधिक लोग मारे गए। इस बात की जानकारी एक मानवाधिकार समूह तथा स्थानीय मीडिया ने दी। जानकारी के अनुसार ‘कचिन ह्यूमैन राइट्स वॉच’ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि लैजा शहर के उत्तरी हिस्से में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक शिविर पर हमले में करीब 60 लोग घायल भी हुए हैं। इस शहर में बागी कचिन इंडिपेंडेंस आर्मी का मुख्यालय भी है। लैजा म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले से 324 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित है। सुरक्षा वजहों से केवल जैकब के रूप में अपनी पहचान उजागर करने वाले प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब 11 बजे किए गए हवाई हमले में 19 वयस्क और 13 बच्चे मारे गए।

     


     

    9. कमलनाथ ने बताया कब आएगी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

    मध्य प्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) की तारीखों के एलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है. इसी के साथ बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी. हालांकि अभी भी सभी को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची (First list of Congress candidates) का इंतजार है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) लिस्ट को लेकर बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा, “बीजेपी को अब एहसास हो गया कि बीजेपी के पास अब कुछ नहीं बचा. जनता भी उनके साथ नहीं है.” इसके साथ ही उनसे सवाल किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आएगी तो कमलनाथ ने जवाब दिया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट श्राद्ध के बाद आएगी. वहीं, एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी हो गई है. इस सूची में पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टिकट दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज बुधनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. उनके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.

     

    10. हमास ने संगीत समारोह में किया हमला, 260 लोगों को मौत के घाट उतारा!

    सप्ताहांत में देश पर अपने हमले के दौरान दक्षिणी इस्राइल (israel) में एक आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल (outdoor music festival) पर हमला करने वाले हमास के बंदूकधारियों (Hamas gunmen) ने कम से कम 260 लोगों की हत्या कर दी। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने एक आपातकालीन समूह के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार ने आतंकवादी हमलों और अन्य आपदाओं के बाद मानव अवशेषों को संभालने वाले एक स्वयंसेवी समूह ‘जाका’ द्वारा की गई एक घोषणा का हवाला दिया। ‘नोवा फेस्टिवल’ पूरी रात चलने वाला कार्यक्रम था, जिसमें लगभग तीन हजार इस्राइली युवा शामिल थे। हमले के बाद पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बागों की आड़ लेकर खेतों में दौड़ते देखा गया था। खबर के मुताबिक, जाका के एक प्रवक्ता ने कहा कि किबुत्ज रीम के पास घटनास्थल पर करीब 260 शव एकत्र किए गए हैं। इस बीच, हमास द्वारा किए गए हमले में कम से कम 900 इस्राइली लोगों की मौत हो गई है और 2,616 से अधिक लोग घायल हैं। इस्राइल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने जोर देकर कहा है कि हमास के आतंकवादियों के हमले के बाद सेना ने गाजा सीमा पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। आईडीएफ द्वारा साझा किए गए एक युद्ध अपडेट में बताया गया है कि गाजा से करीब 4,500 रॉकेट दागे गए हैं, जिसके बाद इस्राइली रक्षा बलों ने गाजा में हमास के 1290 ठिकानों पर हमला किया।

    Share:

    मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियां

    Wed Oct 11 , 2023
    – गिरीश्वर मिश्र आयुर्वेद के अनुसार यदि आत्मा, मन और इंद्रियां प्रसन्न रहें तो आदमी को स्वस्थ कहते हैं । ऐसा स्वस्थ आदमी ही सक्रिय हो कर उत्पादक कार्यों को पूरा करते हुए न केवल अपने लक्ष्यों की पूर्ति कर पाता है बल्कि समाज और देश की उन्नति में योगदान भी कर पाता है । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved