• img-fluid

    इजरायल पर हमला करना हमास के लिए बना बड़ी मुसीबत! क्रिप्टो अकाउंट भी हुए फ्रीज

  • October 10, 2023

    नई दिल्ली: इजरायल (Israel) पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. Hamas के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है. जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं. फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करते इजरायल ने तीन तरीकों से हमास (Israel Triple Attack On Hamas) की कमर तोड़ दी है, जिससे उबरना उसके लिए बड़ा मुश्किल होगा. पहले युद्ध का ऐलान करने के साथ ही इजरायल ने गाजा में बिजली-पानी और भोजन की सप्लाई रोक दी और अब व्यापारिक टनल बंद करने के साथ ही उसके क्रिप्टो अकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं, जिनके जरिए वो फंड जुटा रहा था.

    इजरायल ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर जो तबाही मचाई है, उसकी तस्वीर दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते शनिवार को ताबड़तोड़ 5,000 रॉकेट दागते हुए Hamas ने इस युद्ध की शुरुआत की थी और अब लग रहा है इजरायल बदला लेते हुए इसे जल्द खत्म कर देगा. Gaza Patti में हर ओर चीख-पुकार, मातम और धुंए का गुबार ही नजर आ रहा है. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि देश के अंदर घुसे हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के खात्मे के लिए 3 लाख के करीब रिजर्व फोर्स के सैनिकों को जमीनी हमले के लिए उतारा गया है. अब बताते हैं कि कैसे इजरायल ने हमास की तीन तरीके से कमर तोड़ दी है. इजरायल का कहना है कि इस बार उसका लक्ष्य हमास को जड़ से खत्म कर देना है. इसके लिए उसपर चौतरफा वार किया जा रहा है.

    फिलिस्तीन (Palestine) के आतंकवादी ग्रुप हमास के ठिकाने गाजा पट्टी पर बमबारी करते हुए इजरायल ने उन सुरंगों को निशाना बनाया, जहां से गाजा में वाणिज्यिक और अन्य सामान आता जाता था. सीएफआर (CFR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये सामान मिस्र (Egypt) की ओर से आता है. हालांकि, 2013 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी (Abdel Fatah Al-Sisi) की सेना ने अपने क्षेत्र में प्रवेश करने वाली अधिकांश सुरंगों को बंद कर दिया था, जबकि उसने सिनाई प्रायद्वीप की सीमा पर स्व-घोषित इस्लामिक स्टेट की एक शाखा के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. फिर पांच साल बाद यानी साल 2018 में मिस्र ने अपने सलाह अल-दीन बॉर्डर पार से कुछ वाणिज्यिक सामानों को Gaza Patti में प्रवेश करने की अनुमति देना शुरू कर दिया.


    रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 तक, हमास ने कथित तौर पर गाजा में आयातित मिस्र के सामानों पर Tax के रूप में हर महीने 12 मिलियन डॉलर से ज्यादा की वसूली की है. इस हिसाब से देखें तो इसे इस सुरंग (Tunnel) से सालाना लगभग 140 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम टैक्स के जरिए मिल रही थी. इसका खात्मा हमास के लिए एक बड़े झटके के समान है.

    अब बात करते हैं Hamas पर इजरायल के दूसरे वार की, जिसने उसकी आर्थिक ताकत को लगभग खत्म कर दिया है. दरअसल, हमास के ऑपरेशंस के लिए विदेशों के आने वाली फंडिंग का पूरा मैनेजमेंट गाजा स्थित इस्लामिक नेशनल बैंक संभालता था. हमास का ये सबसे बड़ा आर्थिक ठिकाना Israel के जवाबी हमले में जमींदोज हो गया है. जी हां सोशल मीडिया पर Gaza Islamic National Bank के ध्वस्त होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

    इस नेशनल बैंक को Hamas द्वारा संचालित किया जाता था और इस संगठन के तमाम ऑपरेशंस में मदद के लिए आई रकम को इसी बैंक के जरिए मैनेज किया जाता है. अल-अक्सा इस्लामिक बैंक की स्थापना हमास द्वारा 1997 में 20 मिलियन डॉलर की रकम के साथ फिलिस्तीनी क्षेत्रों में संगठन की वित्तीय शाखा के रूप में करने के लिए की गई थी, जिसके बाद 1999 में इसने काम करना शुरू कर दिया था.

    हमास के आर्थिक ठिकानों पर दो-तरफा वार से ही इजरायल नहीं रुका, बल्कि तीसरा बड़ा वार करते हुए उसने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के क्रिप्टोकरेंसी के अकाउंट्स को फ्रीज (Hamas Crypto Account Freez) कर दिया है. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, Israel Police ने एक बयान जारी कर बताया है कि आतंकी संगठन बीते शनिवार से सोशल मीडिया के जरिए फंड जुटाने के लिए अपने क्रिप्टो अकाउंट्स का यूज कर रहा था. इसे देखते हुए हमास के क्रिप्टो अकाउंट्स को इजरायल पुलिस की लाहव 433 यूनिट (Lahav 433 Unit) की साइबर ब्रान्च ने निष्क्रिय कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस (Binance) ने भी हमास आतंकियों के क्रिप्टो अकाउंट का पता लगाने और उन्हें बंद करने में मदद की है.

    Share:

    कोर्ट ने Newsclick के फाउंडर और HR हेड को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    Tue Oct 10 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत (Delhi court) ने मंगलवार को न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ (Newsclick Founder Prabir Purkayastha) और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती (HR head Amit Chakraborty) को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामले में 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved