इंदौर (Indore)। कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धु को पंजाब के अमृतसर में चुनाव हराने वाली आम आदमी पार्टी की विधायक जीवन ज्योत कौर को पार्टी ने इंदौर जिले में चुनाव की कमान सौंपी है। वो कल से पांच दिन इंदौर में रहकर स्थानिय पदाधिकारियों के साथ चुनाव की स्थानिय रणनीति बनाएंगी। जिले की जिन तीन विधानसभा सीटों क्षेत्र क्रमांक 1, 4 और महू में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उनके उम्मीदवार भी इसमें शामिल होंगे।
सिद्धु के साथ ही अमृतसर पूर्व की सीट पर अकाली दल के दिग्गज नेता ब्रिकम सिंह जनरैल आमने सामने थे और यह चुनाव इन दो नेताओं के बीच ही माना जा रहा था, ऐसे में दोनों ही नेताओं को पटखनी देने के बाद कौर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। पार्टी ने उन्हें इंदौर में घोषित हो चुकी तीन सीटों की जिम्मेदारी दी है। आप के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा 4 के उम्मीदवार डॉ पीयूष जोशी ने बताया कि कौर कल से अगले पांच दिनों तक इंदौर में ही रहेंगी और यहां घोषित हो चुकी तीनों सीटों पर चुनाव और प्रचार की रणनीति तय करेंगी। इसके साथ ही यहां की बची हुई सीटों पर भी नाम तय करने में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगी। पांच दिनों के बाद वापस पंजाब जाने के बाद वे फिर इंदौर लौटेंगी और फिर चुनाव तक इंदौर में ही रहेंगी।
पंजाब में पैड वूमन के नाम से मशहूर हैं कौर
आम आदमी पार्टी की जीवन जोत कौर पंजाब में पैड वूमन के रूप में मशहूर हैं। वे महिला कैदियों को पंजाब की सभी जेलों में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करती हैं। जीवन जोत ने गरीब महिलाओं को प्लास्टिक के सैनिटरी पैड के उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया है। जीवन जोत कौर ने एक विदेशी कंपनी के साथ भी करार किया है जो ग्रामीण महिलाओं को दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराती है। जीवन ज्योत शी समाज की संस्थापक भी हैं। उनकी संस्था समुदाय के गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। साथ ही नशे से ग्रस्त बच्चों को सुधारने और पीडि़त परिवारों की काउंसिलिंग करने पर काम करती हैं। जब आप की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाया तो उन्होंने घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क साधा और अपने बच्चों के भविष्य की दुहाई देते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नवजोत सिंह सिद्धू को करीब सात हजार मतों से हराया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved