• img-fluid

    Assembly elections 2023 : कमलनाथ ने किया मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा

  • October 10, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। जिसके बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

    बता दें कि मध्‍य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 3 अक्टूबर को गणना होगी. चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे, इसमें 2 करोड़ 88 लाख पुरुष, जबकि 2 करोड़ 72 लाख महिला मतदाता है. इनमें 22 लाख 26 हजार फर्स्ट टाइम वोटर हैं. जबकि प्रदेश में 18 से 30 साल के बीच वोटरों की संख्या में 1 करोड़ 60 लाख है. चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 17 से 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में अभी भी सुधार संभव है. आदिवासी क्षेत्रों में विशेष पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार सभी राजनीतिक दलों को 31 अक्टूबर तक चंदे का ब्यौरा देना होगा.

    पूर्व सीएम उमा भारती ने क्या कहा?
    मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज घोषित पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का अभिनंदन, हम सब तैयार हैं.

    इधर आदर्श आचार संहिता लगने पर राजनीतिक दलों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्ष से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी, आज विधिवत उसकी घोषणा हो गई है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान है. यह दिन लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन की पुनर्स्थापना करने का दिन होगा. मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की समस्त जनता से निवेदन करता हूं कि मध्य प्रदेश के विकास को और मध्य प्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर चुनाव की तैयारी करें और सही समय पर सही जगह उंगली रखकर नए मध्य प्रदेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें. 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में जनता की सरकार की विजय पर मोहर लग जाएगी.

    Share:

    आरक्षण मामला: नीतीश और तेजस्वी का हथियार छीन लेगी कांग्रेस!

    Tue Oct 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बिहार में जातीय सर्वे (Caste survey in Bihar) के बाद से पूरे देश में ही राजनीति की दिशा अब बदलती दिख रही है। जातीय सर्वे के बाद लालू यादव, नीतीश कुमार (Lalu Yadav, Nitish Kumar) जैसे नेताओं ने आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी यानी आरक्षण की बात कही है तो कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved