इन्दौर। नेहरू स्टेडियम में मतगणना और मतदान दलों के लिए तैयारियां करने के निर्देश निर्वाचन कार्यालय ने निगम को दिए हैं, जिसके चलते आज जनकार्य विभाग के अफसरों की टीम मौका मुआयना कर वहां कल से कई कार्य शुरू कराएगी। इनमें कई जगह रंगाई-पुताई से लेकर सुविधाघरों की साफ-सफाई और कक्षों में पीने के पानी से लेकर बिजली के प्रबंध किए जाने हैं। हर बार होने वाले चुनाव को लेकर नेहरू स्टेडियम में मेन सेंटर रहता है, जहां से मतदान दलों की रवानगी और मतदान के पश्चात मतपेटियां लेकर मतदान दल नेहरू स्टेडियम लौट आते हैं।
वहां तैयारियां करने के निर्देश निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ निगामयुक्त हर्षिका सिंह ने भी अफसरों को दिए हैं, जिसके चलते आज जनकार्य विभाग के अफसरों की टीम स्टेडियम का दौरा करने पहुंचेगी। वहां कई कक्षों की हालत बदतर है और कई बड़े हॉल, जहां मतगणना के कार्य होते हैं, वहां भी स्थिति सुधारने के कार्य निगम ठेकेदारों की मदद से कराएगा। अधिकारियों के मुताबिक वहां होने वाले कार्यों की प्रारंभिक रूपरेखा तैयार कर संभवत: कल से ही रंगाई-पुताई से लेकर सभी कक्षों के क्रमांक चस्पा किए जाएंगे। वहां सुविधाघरों से लेकर बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए भी निगम समुचित प्रबंध करने में जुटा है। देख-रेख के अभाव में कई जगह कक्षों की हालत बदतर है और पिछले दिनों आला अधिकारियों ने जब दौरा किया था तो लोनिवि के अधिकारियों को इसके लिए फटकार भी लगाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved