• img-fluid

    राजमा-चना से भी ज्यादा फायदेमंद है लोबिया, जानें क्यों डाइट में शामिल करना है जरूरी

  • October 09, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । ये सेहत (Health)के लिए बहुत फायदेमंद (beneficial)है। सबसे खास बात कि लोबिया को फ्रेश या ड्राई दोनों तरह से खाकर (after eating)डेली डाइट में शामिल (Involved)किया जा सकता है। मार्केट में हरी लोबिया की फलियां मिलती है। जिसकी सब्जी से लेकर ड्राई लोबिया की दाल बनाकर डाइट में लें। आगे जानें लोबिया को खाने से मिलने वाले फायदे और किन बीमारियों में ये खाना फायदेमंद हो सकता है।


    कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेंटेन करेगा

    अगर आप प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए लोबिया खाते हैं तो ये आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस करने में मदद करता है। लोबिया में सॉल्यूएबल फाइबर होता है जो कि जेल की तरह कोलेस्ट्रॉल और बाइल एसिड को छोटी आंत में बांधता है और आसानी से शरीर के बाहर निकल जाता है। लीवर कोलेस्ट्रॉल की मदद से ज्यादा बाइल एसिड बनाता है। जो कि खाने को पचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

    डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखता है।

    सॉल्यूएबल फाइबर होने की वजह से ये डाइजेशन में मदद करता है। खाने को पचाने से लेकर उसे बाहर निकालने में और कब्ज को दूर करने में लोबिया मदद करता है।

    डायबिटीज पेशेंट आसानी से खा सकते हैं

    लोबिया में इतने ढेर सारे जरूरी न्यूट्रिशन होते हैं। इसके साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमे लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और ये डायबिटीज की बीमारी के लिए सही है।

    प्रेग्नेंसी में जरूर खाएं लोबिया

    प्रेग्नेंट वुमन को डाइट में लोबिया जरूर लेना चाहिए। ये प्रोटीन के साथ ही दूसरे जरूरी न्यूट्रिशन शरीर को देता है और साथ ही कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही लोबिया में फोलेट की मात्रा होती है जो न्यू बॉर्न बेबी ने न्यूरल ट्यूब की खराबी के रिस्क को कम करती है।

    वेट लॉस के लिए परफेक्ट

    अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो लोबिया को डाइट में खाएं। ये पेट को देर तक भरा हुआ रखने में मदद करेगा और जल्दी भूख नहीं लगने देगा। साथ ही हाई फाइबर और हाई प्रोटीन जरूरी न्यूट्रिशन की कमी भी पूरी कर देगा।

    Share:

    PMMY: हिट हुई मोदी सरकार की ये योजना, कम ब्याज पर आसानी से ले सकते हैं 10 लाख तक का लोन

    Mon Oct 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। साल 2014 से लगातार मोदी सरकार (Modi government) देश के नागरिकों को आर्थिक तौर पर सशक्त (economically empower citizens) बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana- PMMY) है. दरअसल मोदी सरकार इस योजना के जरिए देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved