1. उत्तराखंड के बिना अधूरी है भारत की आजादी की कहानी, इस क्रांति ने छुड़ाए थे अंग्रेजों के पसीने
15 अगस्त, 1947 को हम सभी अंग्रेजी हुकूमत से आजाद (independent from British rule) हुए थे. ये आजादी हमें इतनी आसानी से नहीं मिली थी. भारत ने खून पसीना एक कर के अंग्रेजों से इस आजादी को पाया था. आजादी की इस लड़ाई में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) का नाम सर्वप्रथम शामिल किया जाता है. देश की आजादी की कहानी त्याग, बलिदान से भरी है. लाखों हिंदुस्तानियों ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी दी. आजादी के मतवालों ने सीने पर गोलियां खाकर अंग्रेजी हुकूमत को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया. आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले (Almora district) की. सल्ट विधानसभा का छोटा सा गांव खुमाड़ (Village Khumad) है. खुमाड़ के 8 क्रांतिकारियों की शहादत को देश सलाम करता है. 8 अगस्त 1942 को ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत हुई. महात्मा गांधी के आह्वान पर समूचा देश उठ खड़ा हुआ. उत्तराखंड के लोगों ने भी भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
2. GST काउंसिल बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, जानें शराब से आटा तक महंगाई लिस्ट
जीएसटी काउंसिल (GST Council)की 52वीं बैठक में शराब (Liquor)को लेकर एक बड़ा फैसला (Decision)लिया गया है। इसके तहत जीएसटी काउंसिल ने कस्टमर्स (Customers)के लिए एल्कोहल यानी शराब पर टैक्स (tax on liquor)लगाने का अधिकार राज्यों को सौंप दिया है। काउंसिल के फैसले के मुताबिक अब कस्टमर्स वाले रॉ-मटीरियल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) को जीएसटी से छूट दी जाएगी, जबकि औद्योगिक प्रयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले ENA पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल के इस फैसले का असर शराब की कीमतों पर भी पड़ेगा। शराब की कीमतों पर कस्टमर्स को राहत मिल सकती है। हालांकि, यह पूरी तरह से राज्यों और शराब कंपनियों पर निर्भर करता है। काउंसिल ने लेबल वाले मोटे अनाज के आटे पर पांच प्रतिशत कर लगाने का फैसला किया। आटे को पैक करके उस पर लेबल लगाकर बेचने पर जीएसटी लागू होगा। ऐसा आटा, जिसमें कम से कम 70 प्रतिशत मोटे अनाज हों, उसे खुला बेचने पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लागू होगा, लेकिन पैक करके और लेबल लगाकर बेचने पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
3. MP Election: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का कल हो सकता है एलान, इस बार भी एक चरण में मतदान
चुनाव आयोग (election Commission) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत सभी पांचों राज्यों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर ली है। गुरुवार को आयोग ने सभी राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों (State election officials) से वीसी के माध्यम से तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। चुनाव आयोग सोमवार को चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। इसके बाद ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू (Model code of conduct implemented) हो जाएगी। इस बार भी पिछले वर्ष की तरह एक चरण में ही मतदान (vote) होगा। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में मतदान हो सकता है। बता दें प्रदेश सरकार (state government) का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। 2018 में मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था। वहीं, 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे। वहीं, 2013 में चार अक्टूबर, 2008 में 14 अक्टूबर और 2003 में 12 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था।
4. भूकंप से अफगानिस्तान में भारी तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत
अफगानिस्तान (afghanistan) में कल आए भयंकर भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है. समाचार एजेंसी एपी ने तालिबान प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भूकंप की वजह से देश में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हैं. ताजा भूकंप देश में दो दशकों में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक है. देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने तत्काल मदद की अपील करते हुए बताया है कि भूकंप से लगभग 6 गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं. उन्होंने कहा है कि देश में 465 घर जमींदोज हो गए हैं और 135 क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भूकंप को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि देश में हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि खोज और बचाव अभियान जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हो सकते हैं. वहीं, आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया है कि हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बेहद कम समय बचा है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मध्य प्रदेश में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के नाम का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि जो पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष होता है, वही स्वाभाविक रूप से चेहरा होता है. सुरजेवाला ने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह टिप्पणी की. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में सवाल किया गया था. वह कांग्रेस के मध्य प्रदेश के प्रभारी भी हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ (Kamal Nath) मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. जो भी प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष होता है, वह स्वाभाविक रूप से पार्टी का चेहरा होता है.’ हालांकि, कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कमलनाथ को ही इसका सबसे प्रबल दावेदार माना जाता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कमलनाथ के नाम की पैरवी कर चुके हैं. ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञ ये कयास लगा रहे हैं कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
इजराइल और फिलस्तीन (Israel and Palestine) के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया (Air India) ने इजराइल से एयर इंडिया की उड़ानें रद्द (FlightsCanceled) कर दी हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यात्रियों (Passengers) और चालक दल (Drivers’ Group) की सुरक्षा के लिए इजराइल के तेल अवीव (Tel Aviv) से एयर इंडिया की उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी.
7. MP Election: मध्य प्रदेश कांग्रेस के 103 उम्मीदवारों के नाम तय, कमलनाथ पर भी हुआ बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की पहली उम्मीदवार सूची (candidate list) का सभी को बेसब्री से इंतजार था. यह इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो शनिवार 7 अक्टूबर की शाम हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) में 103 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है. इसी के साथ यह बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पितृ पक्ष के चलते कांग्रेस अभी अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं कर रही है. पितृ पक्ष के बाद उम्मीदवार सूची को सार्वजनिक किया जाएगा. सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में ज्यादा मौजूदा विधायकों के नाम रहेंगे.
8. इंफाल में मणिपुर के मंत्री के घर के बाहर हुआ धमाका, CRPF जवान सहित महिला घायल
मणिपुर में हिंसक वारदातों (Violent incidents in Manipur) का सिलसिला जारी है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी इंफाल में मणिपुर के एक मंत्री के आवास के बाहर शनिवार की रात हुए एक बम विस्फोट की घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान और एक महिला घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक युमनाम खेमचंद के आवास के गेट के बाहर युमनाम लीकाई लैरेम्बी मनिंग में हुई, जो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अधीन पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। इंफाल पश्चिम जिले, जहां यह घटना हुई थी, वहां के पुलिस अधिकारियों (police officers) ने कहा कि बम, संभवतः एक ग्रेनेड, अज्ञात बदमाशों द्वारा फेंका गया था जो मोटरसाइकिल पर सवार थे। यह घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है। मंत्री के आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कर्मी को विस्फोट में दाहिने हाथ में मामूली चोटें आईं। विस्फोट में घायल महिला स्थानीय निवासी बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Chief Minister N Biren Singh) मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
9. संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- देश की सियासत 2024 में क्षेत्रीय दलों की ताकत पर चलेगी
बिहार से जातीय जनगणना की रिपोर्ट (Caste census report from Bihar) आने के बाद इसे लेकर कई राज्यों से मांग उठने लगी है। इस बीच, शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने जाति आधारित सर्वेक्षण को समय की मांग करार दिया। उन्होंने दावा किया कि देश में समाज का हर तबका और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. इसके पक्ष में है। बता दें कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने हाल में अपने जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट की घोषणा की थी, जिसमें पता लगा कि राज्य के 84 प्रतिशत लोग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से हैं। संजय राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण हुआ। राजस्थान में भी यह होगा और महाराष्ट्र में भी इसकी मांग हो रही है। जाति आधारित सर्वेक्षण समय की मांग है और समाज के सभी तबके के साथ ही I.N.D.I.A. गठबंधन इसके पक्ष में है।”
10. इजरायल का हमास के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, 10 आतंकी ठिकानों पर किया हमला
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (War between Israel and Hamas) में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों (Hamas terrorists) ने की. पलटवार करते हुए इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर हवाई हमले किए. इस लड़ाई में न सिर्फ इजरायल बल्कि गाजा पट्टी के इलाके भी मलबे में तब्दील हो रहे हैं. हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल के सबसे बड़े अभियान की कमान इजरायल एयरफोर्स ने संभाला हुआ है. इस दौरान हमास के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया गया है. इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी इस लड़ाई की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो रहे हैं. गलियां रक्त रंजित हो रही हैं. इजरायल और हमास के खिलाफ लड़ाई, जमीन और आसमान से जारी है. गाजा पट्टी से रॉकेट दागे गए तो उसके जवाब में इजरायली एयर डिफेंस ने हवा में ही मिसालों को ध्वस्त कर दिया. जिन मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम रोक नहीं पाया, वो शहर में गिरे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved