img-fluid

ISRO का सिस्टम हैक करने की साजिश? हर दिन हो रहे 100 से ज्यादा साइबर अटैक

October 08, 2023

नई दिल्ली: भारत (India) की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somnath) ने बताया है कि अंतरिक्ष एजेंसी (space agency) पर हर दिन 100 से ज्यादा साइबर अटैक (cyber attack) हो रहे हैं. साइबर अटैक की ये घटनाएं ऐसे वक्त हो रही हैं, जब इसरो हर दिन कामयाबी के नए मुकाम हासिल कर रहा है. हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इसरो ऐसे हमलों का सामना करने के लिए एक मजबूत साइबर सुरक्षा नेटवर्क से लैस है.

केरल (Kerala) के शहर कोच्चि में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साइबर सम्मेलन (International Cyber Conference) C0c0n के 16वें सीजन के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट तकनीक में साइबर हमलों की संभावना बहुत ज्यादा है. ये तकनीक हार्डवेयर आधारित हैं और इनमें अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और चिप का इस्तेमाल होता है.


इसरो चीफ ने बताया कि इसरो अब सॉफ्टवेयर के अलावा रॉकेट के अंदर हार्डवेयर चिप्स की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए अलग-अलग टेस्टिंग पर भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसरो के पास आम लोगों के दैनिक जीवन में मदद करने वाले उपग्रह भी मौजूद हैं. इन सभी को अलग-अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर से नियंत्रित किया जाता है. इन सभी की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है.

एस सोमनाथ ने कहा है कि टेक्नोलॉजी एक वरदान भी है और खतरा भी. हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों की तरफ से पेश की गई चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. इस दिशा में शोध और कड़ी मेहनत होनी चाहिए. गौरतलब है कि यह सम्मेलन यहां केरल पुलिस और सूचना सुरक्षा अनुसंधान एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था.

Share:

न सरकार की सहमति-न सिस्टम का सपोर्ट, मणिपुर में लोग खुद ही बदल रहे जिलों के नाम

Sun Oct 8 , 2023
नई दिल्ली: मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर समुदायों के बीच संघर्ष की संभावना और बिगड़े कानून-व्यवस्था (Law and order) का हवाला देते हुए बिना किसी मंजूरी जिलों और संस्थानों (Districts and institutions) के नाम बदलने (change name) को लेकर चेतावनी (alert) दी है. हिंसा के बाद देखा जा रहा था कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved