• img-fluid

    काम से लौट रहे दंपति हादसे का शिकार, पत्नी की मौत

  • October 08, 2023

    इंदौर। काम से लौट रहे बाइक सवार दंपति (Couple) सडक़ हादसे ( Road Accident) का शिकार हो गए। इस घटना में पत्नी (Wife) की मौत हो गई, जबकि पति का अस्पताल (Hospital) में इलाज (Treatment) जारी है।
    खुडै़ल पुलिस (Khudail Police) ने बताया कि अनिता पति सुनील देवड़ा निवासी बावड़ीखेड़ा गांव जिला देवास शनिवार को देवगुराडिय़ा में एक किसान के खेत में सोयाबीन काटने के लिए आए थे। शाम को काम खत्म कर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच दोनों को पिवड़ाय के पास एक क्रेन वाले ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील तो कच्चे रास्ते पर गिरा, जिससे उसे कम चोंटे आईं, जबकि अनिता टक्कर लगने के बाद सडक़ पर काफी दूर तक घसीटती चली गई। दोनों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अनिता की मौत हो गई। दंपति का एक बेटा और बेटी हैं, जो पढाई करते हैं।


    पैदल जा रहे व्यक्ति की भी हादसे में मौत
    एक अन्य घटना में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। जगदीश पिता नंदलाल निवासी सिलिकॉन सिटी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सफाई कर्मचारी था। उसे आईपीएस कॉलेज के पास एक कार वाले ने शुक्रवार को उस समय टक्कर मारी, जब वह पैदल जा रहा था। परिजन का आरोप है कि हादसे के बाद जगदीश को यूनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि सिर में चोंटें आई हैं, ऑपरेशन होगा और पांच लाख रुपए जमा करने होंगे। रुपए की व्यवस्था नहीं होने के चलते एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भी सही से इलाज नहीं होने के चलते बाद में अरविंदो अस्पताल ले जाया गया।

    Share:

    इंदौर ,महू ,मानपुर के जंगल में तेंदुओं को भी बाघों से खतरा

    Sun Oct 8 , 2023
    बड़ी तेजी से गड़बड़ा रहा है जंगलों का ईको सिस्टम तेंदुए से तीन गुना ज्यादा ताकतवर और खतरनाक होता है टाइगर इंदौर (Indore)। पिछले सप्ताह महू के जंगलों में आपसी लड़ाई में मारे गए तेंदुए के बाद वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में इंदौर, चोरल, महू, मानपुर के जंगलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved