भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी की लिस्ट के बाद अब सभी को कांग्रेस की पहली लिस्ट (first list of congress) का इंतजार है. इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Central Election Committee meeting) हुई, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आज कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने प्रत्याशियों की लिस्ट पर बना सस्पेंस खत्म करते हुए साफ कर दिया कि आज एमपी कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान साफ किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब तक आएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि सीईसी की बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई है. लगभग 130-140 सीटों पर चर्चा हुई. सुझाव सुनकर बैठक फिर से बुलाएंगे. नामों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. आने वाले छह-सात दिनों में पहली सूची की घोषणा हो सकती है.
वहीं दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल मौजूद रहे. उनके अलावा चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक में शामिल हुए.
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. बीजेपी ने प्रदेश में अब तक तीन बार में 79 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. इसमें पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved