भोपाल। नवरात्रि (Navratri) पर होने वाले गरबा महोत्सव (Garba Festival) को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) खुलकर सामने आ गया है। विश्व हिंदू परिषद, प्रांत मध्यभारत के प्रांत मंत्री राजेश जैन (Rajesh Jain) ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरबा महोत्सवों में गैर हिन्दू प्रवेश न करें। इसके साथ ही गरबे की आड़ में अश्लील डांस भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जैन ने कहा कि नवरात्रि में होने वाला गरबा माता की भक्ति का ही एक स्वरूप है। भोपाल में गरबों के कई आयोजन किए जाते हैं, जिनमें कई व्यावसायिक आयोजन भी शामिल हैं। इन आयोजनों में कई बार ऐसी बातें भी भी देखने को मिलती हैं, जो समाज और धर्म के हित में नहीं है।प्रान्त मंत्री जैन ने आगे कहा कि कभी-कभी देखने में आता है कि आयोजनकर्ता कार्यक्रम में जान बूझकर विधर्मी युवकों को प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में विवाद की स्थितियां निर्मित होती हैं तो ऐसी दशा में आयोजनकर्ताओं को दोषी मान कर कार्रवाई की जानी चाहिए। शासन, प्रशासन को इस बात को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
प्रशासन और गरबे के आयोजकों से विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया कि गरबे माता की भक्ति का स्वरूप हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरबे के कार्यक्रमों में हिंदुओं को ही प्रवेश दिया जाए। यदि कोई गैर हिन्दू पाया जाए तो उसके साथ-साथ आयोजकों पर भी कार्रवाई हो। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरबे में आने वाले समाज जन मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आएं।
गरबे के आयोजनों में धार्मिक गानों का ही प्रयोग हो, अश्लील फिल्मी गाने पूर्णत प्रतिबंधित होना चाहिए। गरबे के आयोजन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो सुनिश्चित किया जाए। आयोजनों में हिंदू समाज की आस्था को ठेस न पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। आयोजन में किसी भी प्रकार का नशा पूर्णत प्रतिबंधित होना चाहिए। जिस आयोजन में गैर हिंदू पाया जाए ऐसे कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कार्रवाई की जानी चाहिए।
आयोजन के समापन का समय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि एक ही समय पर सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में गरबे के आयोजनों में भी कोई संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास तो नहीं कर रहा सूचना मिलने पर कार्यकर्ता निरीक्षण करते हैं। आयोजन कर्ताओं से आग्रह है कि वह ऐसे में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved