img-fluid

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकों से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, कई घायल

October 07, 2023

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में शनिवार को एक के बाद एक आए तीन भूकंप के तेज झटकों (three strong earthquakes) ने तबाही मच दी. इसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य (rescue operations) किया जा रहा है और लोगों को मलबे में निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

पहला भूकंप दोपहर 12:11 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी. इसके कुछ ही मिनट बाद 12:19 पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप से फिर धरती दहली. और फिर दोपहर 12:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र पश्चिमी अफगानिस्तान के एक प्रमुख शहरी केंद्र हेरात शहर (Center Herat City) से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बताया गया है.


अफगान अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोग मलबे में फंस गए. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ा बढ़ सकता है. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने बताया कि आज आए भूकंप में हेरात के “जिंदा जान” जिले के तीन गांवों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए. फराह और बदगीस प्रांतों में कुछ घर भी आंशिक रूप से बर्बाद हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि एक चश्मदीद के मुताबिक, पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार को कई झटकों के साथ एक मजबूत भूकंप की सूचना मिली थी. डब्ल्यूएचओ और काबुल में ईरान दूतावास जैसे कुछ संगठनों ने भूकंप के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और घोषणा की कि वे पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग करेंगे.

Share:

लाल किले के भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Sat Oct 7 , 2023
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने लाल किले के भाषण में (In His Red Fort Speech) की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए (To Review the Announcements Made) एक महत्वपूर्ण बैठक की (Held An Important Meeting) । प्रधानमंत्री ने गरीबों और मध्यम वर्ग के आवास के लिए किफायती ऋण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved