• img-fluid

    ‘सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करने का राहुल गांधी का मॉडल हुआ विफल’, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

  • October 07, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर सत्ता हासिल करने के लिए ‘झूठे’ वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि गारंटी पूरी नहीं करने का उनका मॉडल कांग्रेस शासित राज्यों में विफल हो गया है.

    दरअसल, कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुफ्त और रियायती बिजली उपलब्ध कराने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, कृषि ऋण माफ करने, महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने और कुछ अन्य गारंटी की घोषणा की है. वहीं अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार रात यहां एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “ये गारंटी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विफल हो गईं. वे (कांग्रेस नेता) उन राज्यों में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं. जब मध्य प्रदेश में उनकी सरकार थी, तब राज्य में हाहाकार मच गया था.”


    ‘बेरोजगारी भत्ता देने में रही विफल’
    केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि इन राज्यों में कांग्रेस सरकार कृषि ऋण माफ (farm loan waiver) करने और बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) प्रदान करने में विफल रही, जैसा कि पार्टी ने पहले घोषणा की थी. उन्होंने गोबर खरीदने और रोजगार देने जैसे अन्य वादों का जिक्र करते हुए कहा, “वे केवल चुनावों के दौरान लॉलीपॉप और झूठी गारंटी देने आते हैं. हिमाचल प्रदेश में उन्होंने प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रति माह 1500 रुपये स्थानांतरित करने की गारंटी दी, लेकिन 10 महीने बाद भी एक रुपया नहीं दिया गया.”

    ‘फेल हो गया मॉडल’
    अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार (Goverment) ने विकास पर पैसा खर्च करना बंद कर दिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं यह कौन-सा मॉडल है? झूठी गारंटी दें और सत्ता हासिल करें, फिर गारंटी पूरी न करें और विकास भी रोक दें. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह मॉडल विफल हो गया है.”

    Share:

    अफगानिस्तान में आधे घंटे के भीतर पांच बार कांपी धरती, भारी जान-माल के नुकसान की आशंका

    Sat Oct 7 , 2023
    डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) में शनिवार (7 अक्टूबर) को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने जानकारी देते हुए बताया कि आधे घंटे के भीतर अफगानिस्तान में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved