ग्वालियर। शुक्रवार की रात ग्वालियर (Gwalior) में सिंधिया समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले. दलित भाजपा कार्यकर्ता (BJP Worker) का आरोप है कि उसे जाति सूचक गालियां दी गई और मारपीट की गई. दरअसल, पुरानी रंजिश को लेकर स्टेशन परिसर में शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंच गया. पुलिस (Police) को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा. सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामले को लेकर राजीनामा कराया गया. जिसके चलते पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नही किया।
दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर आए हुए थे. सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता भिंड जिले से भी उनका स्वागत करने पहुंचे थे. इस दौरान भिंड जिले के ही रहने वाले प्रदीप दंडोतिया और सोनू करोसिया के बीच विवाद हो गया. देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर ही मारपीट शुरू हो गई. मामला थाने तक आ पहुंचा, जहां एक बार फिर विवाद शुरू हुआ और फिर से लात-घूंसे चले. हालात को कंट्रोल में करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved