• img-fluid

    Asian Games: भारतीय पहलवान किरण, सोनम और अमन ने जीता कांस्य पदक

  • October 07, 2023

    हांगझू (Hangzhou)। भारतीय पहलवान (Indian wrestlers) किरण बिश्नोई (Kiran Bishnoi), सोनम मलिक (Sonam Malik) और अमन (Aman) ने शुक्रवार को एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। किरण ने महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में मंगोलिया की अरियुंजरगा गनबत को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।

    वहीं, अमन ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के मिंगु लियू को हराकर कांस्य पदक जीता। 20 साल के अमन ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के मिंगु लियू को 11-0 से हराया।


    इससे पहले सोनम ने महिलाओं की 62 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन की जिया लॉन्ग को 7-5 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

    बता दें कि अमन को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जापानी पहलवान तोशीहिरो हसेगावा के खिलाफ 10-12 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक मुकाबले में उतरना पड़ा, वहीं, शुक्रवार को लगातार 10-0 से जीत दर्ज करने वाली सोनम सेमीफाइनल में कोरिया गणराज्य की मुन ह्योंगयोंग से 0-7 से हार गईं। इस बीच, किरण भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की झामिला बाकबर्गेनोवा से 4-2 से हार गईं थीं।

    भारत ने एशियाई खेलों में अब तक 95 पदक जीत लिये हैं, जिनमें 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कांस्य पदक शामिल हैं।

    Share:

    ODI World Cup 2023: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया

    Sat Oct 7 , 2023
    हैदराबाद (Hyderabad)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) को 81 रन से हरा (defeated 81 Runs) दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में साधारण स्कोर ही बनाया था, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत वह इस मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved