नई दिल्ली: एशियन गेम्स (asian games) 2023 में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian star badminton player) एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह एशियन गेम्स के इतिहास में बीते 41 सालों में बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स इवेंट (men’s singles event) में पदक लाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीता है.
प्रणॉय इस एशियन गेम्स में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्हें चीन के ली शी फेंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वह पहला गेम करीब से हारे लेकिन दूसरे गेम में वह कोई टक्कर नहीं दे पाए और मुकाबला हार गए.
प्रणॉय ने यह सेमीफाइनल मुकाबला 16-21, 9-21 से गंवाया. हालांकि सेमीफाइनल तक पहुंचने के कारण उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पहले ही पक्का कर लिया था. एशियन गेम्स के इतिहास में प्रणॉय दूसरे ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष सिंगल्स में कोई पदक हासिल किया है. इससे पहले भारत के सयैद मोदी ने इस इवेंट में पदक जीता था. उन्होंने 1982 के एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved