• img-fluid

    मनोज पटेल के टिकट के विरोध में भाजपाई पहुंचे भाजपा कार्यालय

  • October 06, 2023

    हजारों कार्यकर्ता देपालपुर से इकट्ठा होकर रैली के रूप में आए
    कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे कार्यकर्ता
    इंदौर। देपालपुर (Depalpur) विधानसभा (Assembly) में मनोज पटेल (Manoj Patel) को भाजपा (BJP) की ओर से उम्मीदवार (Candidate) बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आज देपालपुर के लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय का घेराव किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।


    जानकारी के मुताबिक देपालपुर (Depalpur)  में संघ और एक धार्मिक संस्था से जुड़े लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर वे उज्जैन कार्यालय का घेराव भी कर चुके हैं। कार्यकर्ता संगठन के वरिष्ठ नेता को बुलाने की मांग कर रहे थे। भाजपा ने दूसरी सूची में मनोज पटेल को देपालपुर (Depalpur)  विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन भाजपा में ही इसका विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर शुरुआत में ही देपालपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली थी, जिसमें प्रत्याशी को बदलने की मांग की गई। दरअसल यहां लंबे समय से कार्यरत जबरेश्वर सेना का बोलबाला है और उसके कर्ताधर्ता राजेन्द्र चौधरी टिकट की मांग कर रहे थे। इसके अलावा अन्य दावेदार भी यहां थे, लेकिन चौधरी के समर्थक लगातार विरोध कर रहे हैं। दो दिन पहले उज्जैन भाजपा कार्यालय का विरोध किया गया और अब इंदौर भाजपा कार्यालय का विरोध करने पहुंचे। देपालपुर में सुबह से अलग-अलग गांव से कार्यकर्ता हुए और वे सभी दीनदयाल भवन पहुंचकर मनोज पटेल को टिकट देने का विरोध कर रहे है। विरोध करने वालों का कहना है कि पिछले 43 सालों से पटेल परिवार को ही टिकट दिया जा रहा है। मनोज के पहले उनके पिता निर्भयसिंह पटेल यहां से विधायक रहे हैं और एक बार उनके रिश्तेदार को टिकट दिया गया था। परिवारवाद से बाहर होने की बात करने वाली पार्टी लगातार एक ही परिवार को टिकट दे रही है, जो पार्टी की रीति-नियति के खिलाफ है। इसी को लेकर विरोध किया जा रहा है।

    Share:

    Navratri History & Culture : बंगाल से लेकर गुजरात तक धूम रहती है नवरात्रि में ...

    Fri Oct 6 , 2023
    अहमदाबाद (Ahmedabad)। हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri 2023) का खास महत्व है। मां दुर्गा की उपासना के लिए साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है, इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर 2023, रविवार से हो रही है। मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 15 अक्तूबर से शुरू होकर 23 अक्तूबर 2023, मंगलवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved