• img-fluid

    गले की खराश से हैं परेशान? इन चीजों की मदद से करें गरारे, मिलेगा आराम

  • October 06, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बदलते मौसम (changing seasons)का असर अक्सर हमारे गले पर पड़ा है जिससे सर्दी, खांसी, जुकाम और गले में खराश जैसी परेशानियां (problems like soreness)पेश आ सकती हैं. जब गले में खराश हो जाए तो बोलने और खाने दोनों (both speaking and eating)काम में दिक्कतें आती है. ये एक ऐसी समस्या है जिससे छुटकारा पाने में आपको कई दिन लग सकते हैं, जिससे आपका कई काम प्रभावित रह सकता है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं, कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी आप इससे निजात पा सकते हैं.


    गले की खराश के लिए करें गरारे

    जब भी गले की खराश होती है तो इसमें अक्सर गरारे करने की सलाह दी जाती है, ये तरीका सदियों से चला आ रहा है, लेकिन आपको इस बात का पता होना चाहिए कि गरारे किन चीजों की मदद से करें

    1. हल्दी, नमक और पानी
    हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसमें कई तरह की मेडिसिनल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, वहीं नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरियाज पर तगड़ा वार करते हैं,साथ ही इसमें मौजूद एंट्री इन्फ्लेमेटरी तत्व गले में सूजन और खराश को दूर करने में मददगार होता है. इसलिए आप हल्दी, नमक और पानी की मदद गरारे करें.

    2. त्रिफला और पानी
    त्रिफला एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, यही वजह है कि त्रिफला और पानी की मदद से गरारे करने के बाद गले की खराश से जल्द राहत मिल जाती है. साथ ही अगर टॉन्सिलाइटिस का दर्द है, फिर भी ये दवा की तरह काम करेगा.

    3. तुलसी और पानी
    तुलसी का पौधा ज्यादातर भारतीय घरों में लगाया जाता है, ये किसी औषधि से कम नहीं है, अगर आप तुलसी की पत्तों को गुनगुने पानी में डालकर गरारे करेंगे तो गले की खराश से जल्द आराम मिलेगा. दरअसल इस पौधे में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो गले को फायदा पहुंचाती है.

    (Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. )

    Share:

    रूस ने फिर निभाई दोस्ती, पुतिन बोले- भारत UNSC में स्थायी सीट का हकदार'

    Fri Oct 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) (United Nations Security Council -UNSC) में भारत (India deserves) को स्थायी सीट (permanent seat) का हकदार बताकर रूस ने एक बार फिर एक सच्चा दोस्त होने का परिचय दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनकी नीतियों की बार-बार प्रशंसा करने वाले रूसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved