नई दिल्ली (New Dehli) । दिल्ली (Delhi)पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त (caught)में आए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी रिजवान अशरफ (terrorist rizwan ashraf)को लेकर स्पेशल टीमों की जांच प्रयागराज (Prayagraj)में भी जारी है। रिजवान के नैनी में रहने और कई मौलाना और मदरसों (Maulana and Madrassas)के शिक्षकों से तालमेल की बात सामने आई है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
आतंकी गतिविधियों को लेकर अब खुफिया टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं रिजवान ने यहां कोई मॉड्यूल तो नहीं तैयार किया था। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की टीम ने नैनी पहुंच छानबीन की है। पुलिस की टीमें रिजवान के उस घर की जानकारी जुटा रही हैं, जहां वह काफी वक्त तक रहा था।
इस मामले में नैनी के कई मौलाना और मदरसा शिक्षकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की तैयारी है। रिजवान की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो गया था कि वह काफी दिनों तक प्रयागराज में रहा। नैनी के अलावा उसका ठिकाना और किस इलाके में था। प्रयागराज आकर उसने क्या किया, जांच का अहम पहलू यही है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एनआईए के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा सहित 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था है। शाहनवाज और उसके दोनों साथियों का आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल के साथ संबंध है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने शाहनवाज के ठिकाने से आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved