• img-fluid

    रणबीर कपूर ने ED से मांगा समय, महादेव बेटिंग ऐप मामले में जारी हुआ था समन

  • October 05, 2023

    नई दिल्ली: महादेव बेटिंग ऐप मामले (mahadev betting app case) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ईडी की तरफ से समन जारी किया गया था. उन्हें 6 अक्टूबर को ईडी के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया था. हालांकि सूत्र के हवाले से खबर है कि रणबीर ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा है. उन्हें रायपुर में ईडी ब्रांच के सामने (In front of ED branch) पेश होना है. दरअसल, 4 अक्टूबर को खबर आई कि सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) से जुड़े महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर रणबीर को समन जारी हुआ है. उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा और उनसे पूछताछ की जाएगी. लेकिन अब हाजिरी की डेट से ठीक एक दिन पहले खबर है कि रणबीर ने ईडी से समय मांगा है कि उन्हें दो हफ्ते की और मोहलत दी जाए उसके बाद वो हाजिर होंगे.

    ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाने वाला सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी के महीने में शादी रचाई थी. अपनी शादी में उसने रणबीर समेत कई सितारों को बुलाया था. सितारों ने उसकी शादी में परफॉर्म भी किया था. सौरभ पर स्टार्स को हवाला के जरिए पैसे देने का आरोप है. वहीं जो पेमेंट मिली उसी को लेकर ईडी पूछताछ करना चाहती है. बताया जाता है कि सौरभ ने दुबई में शादी की थी, जिसमें उसने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किया था.


    जानकारी दे दें, महादेव बेटिंग मामले की जांच में ईडी को 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार की बात पता चली थी. बीते महीने ईडी ने छापेमारी में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त भी की थी. इस मामले में रणबीर के अलावा और भी सितारे ईडी के रडार पर हैं, जिनके नाम- विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरुचा और कृष्णा अभिषेक है. इनके अलावा सौरभ चंद्राकर की शादी में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम भी शामिल हुए थे.

    Share:

    Chhath Puja 2023 : कब है महापर्व छठ, जानिए तिथि और पूजा के नियम

    Thu Oct 5 , 2023
    नई दिल्ली: प्रमुख त्योहारों में से एक महापर्व छठ (great festival chhath) पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान भगवान सूर्य (god sun) और उनकी पत्नी उषा की पूजा की जाती है. माता उषा (mother usha) को ही छठी मैया के नाम से जाना जाता है. महापर्व छठ का उत्सव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved