• img-fluid

    Asian Games: दीपिका-हरिंदर ने स्क्वॉश में किया कमाल, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

  • October 05, 2023

    नई दिल्ली: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है. स्क्वॉश में भारत को मिक्स्ड डब्ल्स में गोल्ड मेडल मिला है. ये मेडल भारत को दिलाया है दीपिक पल्लीकल और हरिदंर पाल सिंह की जोड़ी ने. इस जोड़ीने फाइनल में मलेशिया को मात दे ये खिताब अपने नाम किया. भारत ने ये मैच 2-0 से जीता. ये भारत का इन खेलों में 20वां गोल्ड मेडल है.

    भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स में इतने गोल्ड मेडल नहीं जीते थे. ये भारत का इन खेलों कुल 83वां मेडल है. ये इन खेलों में भारत का अभी तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. ये स्क्वॉश में हालांकि भारत का इन खेलों में पहला मेडल नहीं है. इससे पहले भारत की मेंस टीम भी इन खेलों में गोल्ड मेडल जीत सकती है. दीपिका और हरिदंर ने भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाला है.


    कड़े मुकाबले में मिली जीत
    भारत की स्कोर लाइन जरूर 2-0 रही हो लेकिन ये मैच भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा था. भारत ने 11-10, 11-10 से मलेशिया के एइफा बिंटी अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल को मात दी. 35 मिनट तक चले मुकाबले में दीपिक और हरिंदर ने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी विरोधी टीम की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें मैच नहीं जीतने दिया.

    भारतीय टीम एक समय आसानी से जीत से एक कदम की दूरी पर थी. लेकिन फिर भारत ने आसानी से अंक गंवा दिए. दूसरे गेम में ये टीम अपनी एकाग्रता खोती हुई नजर आई. मलेशियाई टीम ने लगातार सात अंक लिए 3-9 के स्कोर को 10-9 कर दिया. लग रहा था कि भारत गेम गंवा देगा लेकिन दीपिका और हरिंदर ने अपने आप को संभाला और फिर गेम अपने नाम करते हुए मैच भी जीता.

    दीपिका का दूसरा मेडल
    ये दीपिका का इन एशियन गेम्स में दूसरा मेडल है. इससे पहले वह महिला टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडर जीत चुकी हैं. अब उनके खाते में छह एशियन गेम्स मेडल हो गए हैं जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं.

    Share:

    पुलिस स्टेशन में होने वाली शादियां अब मान्य नहीं, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

    Thu Oct 5 , 2023
    लखनऊ: हिंदू धर्म में विवाह संस्कार की कई पद्धतियां हैं. इन्हीं के आधार पर विवाह को मान्यता मिलती है. लेकिन, इसके कई शॉर्टकट्स निकाले जा चुके हैं. ऐसा ही एक शॉर्टकट है पुलिस स्टेशन में शादी का. पुलिस के सामने एक दूसरे को अपनाना अब शादी नहीं रह जाएगा. क्योंकि इस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved