• img-fluid

    लालू यादव, तेजस्वी और राबड़ी को राहत, लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में मिली जमानत

  • October 04, 2023

    पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबडी देवी को जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी. इस मामले में अब 16 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 सितंबर को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव, पूर्व रेलवे अधिकारियों और आरोपी समेत अन्य लोगों को समन जारी किया था.

    दिल्ली की अदालत ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को अदालत के सामने पेश होने आदेश दिया था. स्पेशल सीबीआई जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को समन जारी किया था. आज लालू-राबड़ी के साथ तेजस्वी भी कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. मामले में 16 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी.


    CBI ने 3 जुलाई को दायर की थी चार्जशीट
    बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने तीन जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी. यह जांच एजेंसी द्वारा मामले में दायर की गई दूसरी चार्जशीट थी. हालांकि, यह पहली चार्जशीट थी, जिसमें तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया था. लालू नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले के साथ-साथ चारा घोटाला से जुड़े मामलों में भी जमानत पर बाहर हैं.

    नौकरी के बदले जमीन घोटाले का आरोप
    दरअसल, यह मामला नौकरी के बदले जमीन घोटाले का है. 2004 से 2009 तक जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. इस दौरान उन्होंने जमीन लेकर लोगों को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियां दी थीं. जांच एजेंसी ने 18 मई 2022 को लालू, उनकी पत्नी, दो बेटियों और उनके लोक सेवकों सहित 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

    Share:

    पुराने दिन भूल गए मालदीव के राष्ट्रपति, जब भारतीय सैनिकों ने रोका था तख्तापलट

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्ली: मालदीप के नए नवेले राष्ट्रपति बने मोहम्मद मुइज का भारतीय सेना को लेकर दिया गया एक बयान चर्चा में है. उन्होंने भारतीय सेना को मालदीव से बाहर करने का संकल्प लिया है. चीन का समर्थन करने वाले मोहम्मद मुइज ने चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों से कहा है कि हम अब किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved