किशनगंज थाना क्षेत्र की घटना, डॉयल 100 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishanganj police station area) में कल एक कार पलटी (car overturned) खा गई, जिसमें सवार पांच लोग घायल (injured) हो गए। कंट्रोल रूम (control room) पर मिली सूचना के बाद डॉयल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों (Bhopal) को अस्पताल पहुंचाया।
कल रात को किशनगंज थाना क्षेत्र में कार अज्ञात वाहन की टक्कर से पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे। इन लोगों ने रात में मदद के लिए डॉयल 100 पर फोन लगाया। भोपाल से मिली सूचना के बाद किशनगंज क्षेत्र में तैनात डॉयल 100 की एफआरवी टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार पांचों घायलों को महू (Mhow) के मध्य भारत अस्पताल (Bharat Hospital) में दाखिल करवाया। वहीं किशनगंज पुलिस को सूचना देकर गाड़ी को सीधा करवाकर थाने पहुंचाया। बताते हैं कि यह बाहरी लोग थे और रात में रास्ते पर कोई दिखाई नहीं दे रहा था, इसके चलते डॉयल 100 पर फोन कर मदद मांगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved