• img-fluid

    अब इस कारोबारी घराने का होगा बंटवारा, 1.76 लाख करोड़ की है संपत्‍त‍ि

    October 04, 2023

    नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने कॉरपोरेट घराने गोदरेज (Godrej) का बंटवारा होने वाला है. 125 साल पुराने इस भारतीय समूह के पार‍िवार‍िक सदस्‍यों के बीच सौहार्दपूर्ण तरीके से बंटवारे की प्रक्र‍िया पूरी जाएगी. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार परिवार (Family) के बीच दो अहम मामलों पर चर्चा हो रही है. पहला मामला बंटवारे का और दूसरा गोदरेज ब्रांड नाम के इस्तेमाल का है. गोदरेज फैम‍िली में फ‍िलहाल दो गुट हैं. गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स (Godrej Industries and Associates) का नेतृत्‍व भाई आदि और नादिर गोदरेज कर रहे हैं. गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (जी एंड बी) की कमान उनके कज‍िन जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा के हाथों में है.


    फैम‍िली ट्रस्टों के बीच बहुत सी क्रॉस-होल्डिंग

    ऐसी उम्‍मीद की जा रही है क‍ि दोनों गुट जल्द ही औपचारिक विभाजन योजना को अंतिम रूप देंगे. इसके आधार पर बताया जाएगा क‍ि रियल एस्टेट, कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट, इंजीनियरिंग, उपकरण, स‍िक्‍योर‍िटी सॉल्‍यूशन और एग्रो कमोड‍िटी जैसे व‍िभ‍िन्‍न व्यावसायिक क्षेत्रों को कैसे बांटा जाएगा. सूत्रों ने बताया क‍ि परिवार के सदस्यों और फैम‍िली ट्रस्टों के बीच बहुत सी क्रॉस-होल्डिंग हैं, जिन्हें सुलझाने की जरूरत है.’ आदि का एक चचेरा भाई रिशद है, ज‍िसके अपने बच्चे नहीं हैं लेकिन वह एक शेयरहोल्‍डर है. इस सबको देखते हुए प्रक्र‍िया थोड़ी जट‍िल है.

    हाल ही में काफी बढ़ गया ग्रुप का बिजनेस
    सूत्रों ने बताया क‍ि औपचारिक रूप से बंटवारे का फैसला ‘भविष्य की पीढ़ी की उम्‍मीदों’ और उनके ‘सोचने के अलग तरीके’ पर न‍िर्भर था. गोदरेज ग्रुप का व्यवसाय हाल के वर्षों में काफी बढ़ गया है. इसल‍िए कुछ असमानता भी है. शीर्ष निवेश बैंकर निमेश कंपानी और कॉर्पोरेट एडवोकेट जिया मोदी कथित तौर पर जमशेद गोदरेज को सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा उदय कोटक और सिरिल श्रॉफ की लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास की तरफ से आदि गोदरेज को सलाह दी जा रही है.

    अधिकारियों ने यह भी बताया क‍ि आदि गोदरेज के बेटे और गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज भी इस चर्चा में सीधे शाम‍िल थे. आपको बता दें गोदरेज ग्रुप की पांच ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियां हैं, इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज हैं. इन पांचों का ज्‍वाइंट मार्केट कैप 1.76 ट्रिलियन रुपये है. फाइनेंश‍ियल ईयर 2013 में उनका कुल लाभ 4,065 रुपये था.

    126 साल पहले हुई शुरुआत
    गोदरेज ग्रुप की शुरुआत 1897 में अर्देशिर गोदरेज द्वारा की गई थी. इस समय ग्रुप की वैल्‍यूएशन 1.76 लाख करोड़ रुपये है. यह ग्रुप हार्ड वेयर, होम अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत स्पेस रॉकेट जैसे सेग्मेंट में काम करता है. ग्रुप में इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस, एग्रो प्रोडक्‍ट, रियल एस्टेट और कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट भी शामिल हैं.

    जानिए कौन है परिवार में
    गोदरेज फैम‍िली में आदि गोदरेज समेत पांच लोग हैं. आद‍ि के चचेरे भाई नादिर गोदरेज हैं. वहीं, जमशेद गोदरेज और स्मिता कृष्णा जमशेद की बहन हैं. इसके अलावा आदि, नादिर और जमशेद के कज‍िन रिशद गोदरेज हैं. इन सभी के पास 15.3 प्रतिशत की बराबर-बराबर ह‍िस्‍सेदारी है. जी एंड बी, पिरोजशा गोदरेज फाउंडेशन के पास करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

    Share:

    सांसें थामकर बैठें, नए अवतार में आ रही है Tata की दो धाकड़ SUV; 6 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी दो एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में हैरियर और सफारी एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन का आधिकारिक टीजर जारी किया है. कंपनी ने दोनों एसयूवी के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है जिससे दोनों गाड़ियों के नए मॉडल्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved