• img-fluid

    US: वोटिंग के जरिए हटाए जाने वाले प्रतिनिधि सभा के पहले अध्यक्ष बने मैक्कार्थी

  • October 04, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। रिपब्लिकन सांसद केविन मैक्कार्थी (Republican Congressman Kevin McCarthy) को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ( US House of Representatives) के अध्यक्ष पद से हटा (Chairman removed) दिया गया है। अमेरिकी संसद कांग्रेस (US parliament congress) के निचले सदन (lower house) यानी प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया। अमेरिका के इतिहास में पहली बार इस तरह का मतदान हुआ है। वहीं, मैक्कार्थी वोटिंग के जरिये पद से हटाए (removed through voting) जाने वाले पहले स्पीकर (First speaker) बन गए हैं।


    मैक्कार्थी ने कुल 269 दिनों तक हाउस स्पीकर के रूप में कार्य किया, जो अमेरिका के इतिहास में किसी स्पीकर का दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल है। मैक्कार्थी सात जनवरी, 2023 को स्पीकर चुने गए थे और मंगलवार को उन्हें पद से बेदखल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदन को अब नए अध्यक्ष का चुनाव करना होगा। लेकिन किसी दल के पास जीत हासिल करने के लिए आवश्यक समर्थन नहीं है।

    अमेरिका में शटडाउन को टालने के लिए लाए गए फंडिंग बिल को प्रतिनिधि सभा से पारित कराने में मैककार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस कदम से रिपब्लिकन सांसद नाराज थे। इसी कारण उन्होंने मैककार्थी को स्पीकर पद से हाटने के प्रस्ताव का समर्थन किया। बता दें, प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत हासिल है।

    मैककार्थी को हटाने के पक्ष में सात रिपब्लिकन सांसदों ने किया वोट
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैककार्थी को हटाने के लिए लाए गए प्रस्ताव को सदन में 216-210 मतों के अंतर से पास किया गया। मैककार्थी को पद से हटाने के लिए सात रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इनमें एंडी बिग्स, केन बक, टिम बर्चेट, एली क्रेन, मैट गेट्ज़, बॉब गुड, नैन्सी मेस और मैट रोजेंडेल शामिल हैं। इसके अलावा सदन के सभी डेमोक्रेट्स सांसदों ने मैक्कार्थी को हटाने के लिए वोट किया। हालांकि, मैक्कार्थी ने डेमोक्रेट्स सांसदों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की थी। उन्होंने कहा कि अगर डेमोक्रेट्स उनके पक्ष में वोट करेंगे तो वह उन्हें कुछ होगा।

    Share:

    ISI के आदेश पर माल-ए-गनीमत से तैयार कर रहे थे स्वदेशी IS नेटवर्क, दो आतंकी गिरफ्तार

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) और विदेशों में बैठे आकाओं ने शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्लाह (Shahnawaz Alam alias Abdullah) और रिजवान अली (Rizwan Ali) को माल-ए-गनीमत (दुश्मनों से लूटा गया माल) की मदद से स्वदेशी आईएस (Homegrown IS) का नेटवर्क तैयार करने का आदेश दिया था। इसी वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved