• img-fluid

    Tax Assessment Case: गांधी परिवार और AAP को SC से नहीं मिली राहत, अब 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

  • October 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leaders Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के टैक्स निर्धारण (Income Tax Assessment Case) को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर 9 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. दरअसल, उक्त सभी नेताओं और पार्टी ने आयकर अधिकारियों के टैक्स निर्धारण को सेंट्रल सर्किल में ट्रांसफर करने के फैसले को चुनौती दी है।

    इस पर मंगलवार को संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामला ट्रांसफर इनकम टैक्स विभाग के अधिकार क्षेत्र में है. हम सिर्फ कानूनी प्रावधानों को देखेंगे. अगर क्रॉस ट्रांजेक्शन हुए हैं तो केंद्रीय सर्किल की जांच की जरूरत हो सकती है।


    न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने आप की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से सवाल किया कि अपील दायर करने में पांच महीने की देरी क्यों हुई. ऐसे मामलों में, एक दिन की भी देरी घातक है. इस पर सिंघवी ने जवाब दिया, “केवल विशेष अनुमति याचिका एक राजनीतिक दल द्वारा दायर की जाती है – जो कि आम आदमी पार्टी है. ये ओवरलैपिंग विषय-वस्तु हैं।

    वहीं गांधी परिवार और उनसे जुड़े ट्रस्टों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अरविंद दातार ने कहा, ”2019 में फेसलेस असेसमेंट स्कीम आने के बाद मेरा मामला और खराब हो गया है. 143 की कार्यवाही शुरू हुई. फिर अचानक, संजय भंडारी के मामले में सर्च शुरू हुई और इन्होंने इन सभी मामालों को एक साथ जोड़ दिया, क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा इनके दामाद हैं।”

    बता दें कि संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भारतीय एजेंसियों के लिए वांटेड है. वह कथित तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा हुआ बताया जाता है. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने आरोपी से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। इस पर पीठ ने कहा, “जहां तक व्यक्तियों का सवाल है, यदि परस्पर लेनदेन होता है, तो केंद्रीकृत मूल्यांकन की आवश्यकता हो सकती है।”

    इसके बाद न्यायमूर्ति खन्ना ने आयकर विभाग की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बलबीर सिंह से पूछा कि ट्रस्टों को क्यों शामिल किया गया है और कहा, “फेसलेस मूल्यांकन में क्या अधिकारियों ने कंप्यूटर उठाए हैं – मुझे पूरी जानकारी चाहिए।” इसके बाद पीठ ने अगले सप्ताह सोमवार के लिए सुनवाई तय की और कहा, “हम इस मामले से राजनीतिक रूप से नहीं, बल्कि कानूनी तौर पर निपटेंगे।”

    हाईकोर्ट ने याचिका कर दी थी खारिज
    गौरतलब है कि मई में, दिल्ली हाईकोर्ट ने आप, गांधी परिवार और पांच ट्रस्टों की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने कर निर्धारण को फेसलेस मूल्यांकन से केंद्रीय सर्कल में स्थानांतरित करने के आयकर विभाग के आदेशों को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट की पीठ ने फैसला सुनाया कि फेसलेस मूल्यांकन योजना के तहत मूल्यांकन का कोई मौलिक कानूनी अधिकार नहीं है।

    Share:

    RBI एमपीसी की मीटिंग आज से, क‍िसी तरह के बदलाव की उम्‍मीद नहीं

    Wed Oct 4 , 2023
    मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन द‍िवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. घरेलू महंगाई दर में जुलाई में 7.4% तक की वृद्धि देखी गई. हालांक‍ि बाद में अगस्त में यह गिरकर 6.8% हो गई. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि दिसंबर तक ग‍िरकर यह 5.5% की तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved