नई दिल्ली (New Dehli)। 4 अक्टूबर (aaj ka itihas) विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस’ या वर्ल्ड एनिमल डे (world animal day) के रूप में मनाया जा रहा है. पशुओ (animals)के अधिकारों और उनके लिए कल्याणकारी (welfare)मानकों को सुनिश्चित करने के लिए इस दिन को मनाये जाने की परंपरा है. इस साल अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस की थीम ‘बड़े हों या छोटे, हम उन सभी से प्यार करते हैं’ रखी गई है.
आज के इतिहास का दूसरा अंश अंतरिक्ष विज्ञान में एक नया अध्याय रचने की ओर मानव का पहला कदम था. 4 अक्टूबर 1957 में दुनिया का पहला मानव निर्मित अंतरिक्ष मिशन ‘स्पुतनिक 1’ (‘Sputnik 1’) को रुसी अंतरिक्ष एजेंसी ने प्रक्षेपित किया था. इस अंतरिक्ष यान वजन करीब 84 किलोग्राम था जिसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया था. ‘स्पुतनिक 1’ की कामयाबी के बाद उसी साल नवंबर में रुसी स्पेस एजेंसी (Russian Space Agency) ने ‘स्पुतनिक 2’ को अंतरिक्ष में भेजा इस मिशन के साथ ‘लाइका’ (‘Laika’) नाम की ‘डॉग’ को भी भेजा गया था. ये वो दौर था जब अमेरिका और सोवियत संह के बीच जमीन और आसमानमे ही नहीं अंतरिक्ष में भी स्पर्धा की शुरुआत हुई.
आज के इतिहास का तीसरा हिंदी साहित्य के प्रमुख आलोचल से जुड़ा हु है. 4 अक्टूबर 1884 को आचार्य रामचंद्र शुक्ल (Acharya Ramchandra Shukla) का जन्म हुआ था. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी साहित्य का इतिहास लिखा. वे एक समीक्षक, निबंध लेखक और साहित्यिक इतिहासकार के रूप में जाने जाते हैं. हिंदी, शब्दसागर, चिंतामणि और नागरी प्रचारिणी पत्रिका उनके प्रमुख कृतियों में से हैं.
देश- दुनिया में 4 अक्टूबर का इतिहास
1535 : अंग्रेजी भाषा में पहली संपूर्ण बाइबल, जिसे माइल्स कोवरडेल ने तैयार किया था, छपकर तैयार हुई थी.
1954 : मर्लिन मुनरो ने दुनिया के बेहतरीन बेसबाल खिलाड़ी जो डीमैगियो के साथ शादी के करीब नौ महीने बाद मानसिक यातना के आधार पर तलाक लेने का इरादा जाहिर किया था.
1957 : सोवियत संघ ने पहला उपग्रह स्पूतनिक एक, अंतरिक्ष में रवाना किया. यहीं से अंतरिक्ष युग की शुरुआत हुई और तत्कालीन सोवियत संघ और अमेरिका के बीच एक नयी स्पर्धा शुरू हुई थी.
1965: बीबीसी ने एशियाई आप्रवासियों के लिए पहली सेवा शुरू करने की अपनी योजना का ऐलान किया.
1969 : चीन ने अपनी मुख्यभूमि के पश्चिमी क्षेत्र में हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने का ऐलान किया. इसके साथ ही देश ने अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण पूरा किया.
1977 : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राजनीतिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के 16 घंटे बाद रिहा किया गया.
1992 : इज़राइल का एक 747 बोइंग विमान नीदरलैंड के एम्स्टरडम के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त. जलता हुआ मलबा और पेट्रोल गिरने से कई लोगों की मौत.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved