गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि धर्म एक ही है, वो है सनातन. बाकी सब संप्रदाय और उपासना की पद्धति हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन मानवता का धर्म है और अगर इस पर आघात किया गया तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा. मुख्यमंत्री का यह बयान डीएम के नेता उदयनिधि स्टालिन के उस बयान पर आया जिसमें उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म को खत्म करना होगा.
सीएम योगी ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 54वीं और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धाजंलि समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए ये बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ सिर्फ सनातन ही एक धर्म है, बाकी सब संप्रदाय या फिर उपासना की पढ़ती है. आगरा सनातन पर हमला होता है तो पूरी मानवता खतरे में आ जाएगी.
ऋषि मुनियों के आश्रमों में विज्ञान के शोध होते थे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों के आश्रमों में विज्ञान के शोध होते थे. इसलिए राक्षसगण उस पर आक्रमण करते थे. महंत दिग्विजयनाथ जी ने गोरक्षपीठ से जुड़कर सबसे पहले शिक्षा पर जोर देते हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की. युवा पीढ़ी राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत हो, इसके लिए उन्होंने अपने संस्थानों का विस्तार किया. उनके द्वारा स्थापित शिक्षा परिषद एक विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान देने के साथ एक अपना विश्वविद्यालय स्थापित कर चुका है. साथ ही ही चार दर्जन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना करके राष्ट्र व समाज से जुड़े ज्वलंत चुनौतियों के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करने का काम कर रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved