• img-fluid

    इंदौर आबकारी की ड्राई डे पर बड़ी कार्यवाही

  • October 02, 2023

    इंदौर (Indore)। कलेक्टर महोदय जिला इंदौर इलैयाराजा टी के आदेश एवम सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है इसी कड़ी में विभाग द्वारा ड्राई डे पर निम्नानुसार कार्यवाहियां की आज आबकारी वृत महू अ व महू ब की संयुक्त कार्यवाही में पत्थर नाला गुजरखेड़ा सुतरखेड़ी अम्बाचन्दन भगोरा कोदरिया गंगलिया खेड़ी महू गांव गायकवाड़ इन्दोर मुबई हाईवे के ढाबे पर कार्यवाही की गई उक्त दबिश में 13 स्थानो पर दबिश देकर धारा 34(1) क व 34(f) के कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


    उक्त कार्यवाही में कुल 58.5 बल्क लिटर देशी मदिरा,36 बल्क लिटर माल्ट,5.4 लीटर विदेशी मदिरा , 55 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 200 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा व महुआ लहान का कुल अनुमानित बाजार मूल्य 57265 रुपये है। आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप खंडाते के नेतृत्व में की गई साथ मे आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर सुनील मालवीय उपस्थित रहे व आबकारी बल हुकुम सिंह ओमप्रकाश राठोर सावन सिसोदिया मोहित रायकवार अजय चंद्रवाल रीना भिड़े नर्मदा अलावा का सराहनीय योगदान रहा।

    Share:

    भाजपा के मध्य प्रदेश मॉडल के मायने

    Tue Oct 3 , 2023
    – ऋतुपर्ण दवे क्या देश के अगले आम चुनाव के लिए दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नया प्रयोग करने जा रही है? क्या यही प्रयोग राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी होगा? मध्य प्रदेश विधानसभा उम्मीदवारों की हालिया सूची में बड़े-बड़े नाम यहां तक केन्द्रीय मंत्री, सांसद और संगठन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved