सीधी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) के सियासी गलियारों में उठापटक जारी है। भाजपा ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर सांसद रीती पाठक (MP Reeti Pathak) को मैदान में उतारा है। सोमवार को विधायक ने पैदल यात्रा निकाली, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया था। एक तरह से शक्ति प्रदर्शन से जनता असमंजस में है।
सीधी जिले की राजनीति में नया मोड़ आ गया है, जहां सीधी के जीते हुए विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है और उनके जगह पर सीधी से सांसद रही रीति पाठक को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसकी घोषणा कर दी गई है। इसके बाद भाजपा की राजनीति में लगातार परिवर्तन हो रहा है, अब भाजपा की जीत इतनी आसान नजर नहीं आ रही है।
बता दें कि सोमवार के दिन सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने सीधी शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास से लेकर सीधी के विभिन्न वार्डों में पैदल शक्ति प्रदर्शन किया है। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का काफिला साफ तौर पर देखा गया है। लगभग 6000 कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद जताई गई है। जहां तेजी से उनका काफिला बढ़ता हुआ सीधी शहर के वार्ड क्रमांक 3, 4, 8, 12 तक निकला है। वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भी देखने को मिला है।
हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बार भी चुनाव लड़ने की बात नहीं कही है। उन्होंने यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया है कि अभी वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी भी संशय बरकरार है। पर उनका आज का शक्ति प्रदर्शन कई मायनों में खुद भाजपा के लिए ही संकट बनता हुआ नजर आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved