इंदौर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रदेश प्रवक्ता डॉ पीयूष जोशी ने आज गांधी जयंती से अपनी तीन दिवसीय भूख हडताल प्रारंभ की। शहर के हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच नए सर्वसुविधायुक्त सरकारी विद्यालयों का निर्माण, हर वार्ड में एक मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना एवं स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए एक लोकल बिज़नेस ऑथोरिटी के गठन के तीन मुख्य मुद्दों को लेकर डॉ जोशी एवं साथी भूख हडताल पर बैठे हैं।
ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र क्रं चार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डॉ जोशी के लडने की संभावना प्रबल है, हालांकि ‘आप’ ने अभी अधिकारिक सूची घोषित नहीं की है, एवं आम आदमी पार्टी का अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यापार पर ही केन्द्रित है। डॉ पीयूष जोशी के अलावा रानू खान, राधेश्याम धीमान, तरुण माली एवं पूनम खंडेलवाल भी भूख हडताल पर बैठे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved