इन्दौर। नगर निगम ने एसटीपी प्लांट के लिए कनाडिय़ा में जमीन मांगी थी और प्रशासन की ओर से निगम को कनाडिय़ा की बेगमखेड़ी में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है, वहीं किला मैदान में एसटीपी प्लांट बनाने के लिए जमीन की खोजबीन जारी है।
शहर में वर्तमान में निगम द्वारा करोड़ों के 10 एसटीपी प्लांट बनाए गए हैं, जहां हर रोज सीवरेज का 350 एमएलडी पानी साफ कर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाय किया जाता है। इसके लिए विजयनगर में हाईड्रेंट बनाया गया है, वहीं रेसिडेंसी क्षेत्र में उद्यान और गाडिय़ां धोने के लिए एसटीपी के पानी की लाइनें बिछाई गई हैं। कुछ लाइनें भौंरासला क्षेत्र में भी बिछाई जा रही हैं, जहां खेती के लिए एसटीपी का पानी दिया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 10 एसटीपी के अलावा पांच और नए एसटीपी बनाए जाने की तैयारी है, जिसके लिए कनाडिय़ा, किला मैदान, कबीटखेड़ी और दो अन्य स्थानों पर जमीनें मांगी गई थीं। इसमें से कनाडिय़ा की बेगमखेड़ी में प्रशासन की ओर से पांच एकड़ जमीन देने पर सहमति मिल गई है। आने वाले दिनों में जल्द ही राजस्व विभाग का अमला नपती की कार्रवाई पूरी कर निगम को जमीन सौंपेगा, वहीं किला मैदान क्षेत्र में जमीन के लिए मशक्कत चल रही है। इस क्षेत्र में जमीन नहीं मिल पा रही है और एक साल से निगम और राजस्व विभाग का अमला जमीनों की खोजबीन में जुटा है। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी जमीनें ढूंढी जा रही है, ताकि एसटीपी प्लांट का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved