इंदौर (Indore)। एक नंबर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कल मंडल स्तर पर बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बात की और उन्हें कहा कि समय कम है, इसलिए सबको रण में अभी से उतरना है। यह चुनाव इसलिए भी मायने रखता है कि 2024 में हमें फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। भागीरथपुरा में हुई बैठक के दौरान जब वहां के कार्यकर्ताओं ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि मैं यहां से नशा मिटा दूंगा।
कल वार्ड की बैठकों के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया। विजयवर्गीय ने इस दौरान सभी पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी ने इस बार कई सीटों की जवाबदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है और उन्हें दूसरी सीटों पर भी जाकर काम करना होगा, इसलिए हर कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में अभी से डट जाना है। जहां जिस नेता की जरूरत हो वहां बताएं, वे उसे वहां भिजवाएंगे। पार्षद कमल वाघेला के वार्ड नंबर 11 में जब वे पहुंचे तो वहां के लोगों ने उनसे कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। एक तरह से यहां के लोगों को नशे ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है।
विजयवर्गीय ने कहा कि वे शुरू से ही नशे के खिलाफ रहे हैं, जिसने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रखा है। इस क्षेत्र से भी नशे का वे खात्मा करेंगे। इस दौरान आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने कहा कि इस क्षेत्र में दो रेल ओवरब्रिज भी बनने वाले हैं, जिसके बाद यहां की काया पलट जाएगी और रेलवे स्टेशन भी शानदार बन रहा है, जिसके बाद कई ट्रेनें यहीं रुकने लगेंगी। कल विजयवर्गीय ने एक के बाद एक कई वार्डों की बैठकें लीं, जिनमें कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने लायक थी। कार्यकर्ताओं ने भी विजयवर्गीय को अधिक से अधिक वोटों से जिताने का संकल्प लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved