इन्दौर (Indore)। मुख्यमंत्री ने भले ही उज्जवला योजना और लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को साढ़े चार सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी हो, लेकिन गैस कनेक्शन की डायरियों में उनके नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ होने और उसका मिलाना आधार तथा समग्र में लिखे नाम के कारण नहीं होने से उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस को लेकर अब महिलाएं गैस एजेंसिश्यों और नगर निगम के झोनल कार्यालयों के चक्कर लगा रही है। कुछ महिलाएं पार्षद और जनप्रतिनिधियों से भी उन्हें सब्सिडी वाले गैस सिलेडर दिलाने की मांग कर रही है।
दरअसल गैस कनेक्शन लेते वक्त जो नाम डायरियों में लिख जाता है, उसमें जरा-भी स्पेलिंग मिस्टेक के कारण महिलाएं इसका फायदा नहीं ले पा रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 1 सितम्बर से बुक किए गए गैस सिलेंडरों पर यह राहत देने की घोषणा की थी, लेकिन महिलाओं ने जब सिलेंडर बुक कराए तो उन्हें कहा गया कि उन्हें लाडली बहना योजना तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। दरअसल आधार कार्ड में जो नाम लिखा है, उसी आधार पर महिलाओं को इसका लाभ मिलना है, लेकिन गैस एजेंसियों का रिकार्ड अलग रहता है और वो इसमें संशोधन नहीं कर सकती है, इसलिए ये परेशानी आ रही है। नगर निगम सामान्य विभाग प्रभारी नंदकिशोर पहाडिय़ा ने बताया कि उनके पास भी महिलाएं ये परेशानी लेकर आई थी, जिसको लेकर उन्होंने गैस एजेंसियों से बात की। गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि कंपनियां ऐसा कोई साफ्टवेयर बना दें, जिसमें आधार और समग्र आईडी में लिखे नाम के आधार पर नाम की स्पेलिंग में संशोधन हो सके तो वे आसानी से इसे बदल सकते हैं। इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों से भी कहा गया है कि वे ऐसे मामलों में प्राथमिकता बरतें और महिलाओं को इसका लाभ दिलाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved