• img-fluid

    आतंकियों को पालने की सजा भुगत रहा पाक, मस्जिदों पर हो रहे हमले, भारत पर लगा रहा आरोप

  • October 01, 2023

    इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) आज आतंकियों (terrorists) को पालने की सजा खुद भुगत रहा है। बलूचिस्तान (Balochistan) के मासतुंग जिले में मस्जिद में हुए विस्फोट (explosion in mosque) में मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के हंगू सिटी में हुए धणाके में 5 लोगों की जान चली गई। अपनी कमियां छिपाने के लिए पाकिस्तान इन विस्फोटों का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में गृह मंत्री सरफराज बुगती का कहना है कि इन विस्फोटों के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसि RAW का हाथ है।


    उन्होंने कहा, मासतुंग में हुए हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सिविल और मिलिट्री डिपार्टमेंट कड़ा ऐक्शन लेगा। उन्होंने कहा कि इस हमले में RAW शामिल है। पुलिस का कहना है कि उसने इस मामले में केस दर्ज किया है और आत्मघाती हमलावरों के डीएनए की जांच करवाई जाएगी। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद की जयंती के मौके पर आयोजित एक जुलूस में आत्मघाती हमला किया गया था। यह विस्फोट एक पुलिस वाहन के पास हुआ था।

    मस्जिद के पास हुए इस हमले में कम से कम 60 लोग घायल भी हो गए थे। वहीं दूसरा अटैक खैबर पख्तूनख्वा में हुआ जहां 5 लोगों की जान चली गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मस्जिद की छत भी ढह गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तन के डिपार्टमेंट ऑफ काउंटर टेररिजम ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान अकसर पाकिस्तान में इस तरह के हमले करवाता रहता है। हालांकि इस बार उसने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है।सीटीडी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस हमले के बाद पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

    Share:

    भारत का हर नागरिक है कर्जदार, ऐसे बढ़ रहा है आंकड़ा

    Sun Oct 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। देश के हर नागिरक पर कर्ज का बोझ (Girk’s debt burden) बढ़ता जा रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. सरकारी आंकडों के हिसाब सरकार के टोटल ग्रॉस लोन (Total Gross Loan) में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे कर्ज का आंकड़ा 159 लाख करोड़ रुपये के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved