• img-fluid

    ग्लासगो गुरुद्वारा प्रबंधन ने भारतीय उच्चायुक्त से मांगी माफी, जानें क्या है मामला?

  • October 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। ग्लासगो (Glasgow) में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी (Indian High Commissioner Vikram Doraiswami) को गुरुद्वारा में प्रवेश से रोके जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी बीच खबर है कि ग्लासगो गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वारा कमेटी (Glasgow Guru Granth Sahib Gurdwara Committee) की तरफ से भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner) से माफी मांगी (Apologized) गई है। साथ ही दोबारा गुरुद्वारा आने के लिए कहा गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस संबंध में सार्वजनिक बयान सोमवार को जारी किया जा सकता है।


    शुक्रवार को खालिस्तान समर्थकों ने दोरईस्वामी को गुरुद्वारा में प्रवेश करने से रोक दिया था। उच्चायुक्त को लिखे पत्र में गुरुद्वारा समिति ने भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल तीन लोग नियमित रूप से उनका हिस्सा नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि ग्लासगो के एल्बर्ट रोड स्थित गुरुद्वारा इन लोगों को नहीं जानता है। समिति ने उच्चायुक्त से दोबारा गुरुद्वारा आकर प्रार्थना करने की अपील की है।

    किसने रोका रास्ता?
    भारतीय उच्चायुक्त दोरईस्वामी से अभद्रता करने वालों की पहचान शमशेर सिंह और रणवीर सिंह के तौर पर हुई है। दोनों लंदन के बताए जा रहे हैं। खास बात है कि रणवीर सिंह की एक फोटो सामने आई हैं, जहां वो शूटिंग रेंज में राइफल के साथ नजर आ रहा था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा की रिहाई की मांग करने वाली टीशर्ट पहना हुआ था। हवारा पंजाब के 12वें मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल रहा था। सिंह की 31 अगस्त 1995 में हत्या कर दी गई थी।

    दोरईस्वामी को समिति ने अगस्त 2023 में न्योता दिया था। इसके बाद सितंबर में उन्हें दोबारा बुलाया गया। खास बात है कि खालिस्तानियों के बढ़ते विरोध के बाद भी उच्चायुक्त चार गुरुद्वारा पहुंचे थे। उन्होंने ग्लासगो गुरुद्वारा पहुंचने से पहले इंडियन मुस्लिम एसोसिएशन से भी मुलाकात की थी।

    Share:

    1 October: क्रेडिट-डेबिट से लेकर हवाई ईंधन के दाम तक बदल गए ये 7 वित्तीय नियम

    Sun Oct 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आज से अक्टूबर के महीने की शुरुआत (beginning month of October) होने जा रही है. नए महीने की शुरुआत के साथ ही आज से कई वित्तीय रूल्स में बदलाव (Financial Rules Changed) हो गया है जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. इसमें क्रेडिट, डेबिट रूल्स (credit and […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved