• img-fluid

    Earthquake: देश के इस राज्य में सुबह-सुबह महसूस किए तेज भूकंप के झटके, तीव्रता 3.1 रही

  • October 01, 2023

    डिब्रूगढ़ (Dibrugarh)। डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) असम (Aasam) के ढुबरी जिले (Dhubri district) में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस (Felt tremors Earthquake) किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 (Earthquake intensity 3.1) बताई जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि भूकंप सुबह 3:01 बजे 17 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप का केंद्र ढुबरी जिला बताया गया. इससे पहले बीते सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था. बीते 25 सितंबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे।


    बीते शुक्रवार के बाद शनिवार को भी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शनिवार की शाम को 5 बजकर 58 मिनट पर लोगों ने झटका महसूस किया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारिश के बाद से ही इस तरह के झटके बीते चार वर्षों से आ रहे हैं. जो बारिश रुकने के बाद खुद ही रुक जाते हैं।

    जानिए क्यों आता है भूकंप?
    संरचना के मुताबिक धरती टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ हैं, जिसपर ये प्लेट तैरती है. कई बार आपस में ये प्लेट टकराती है और दबाव की वजह से ये टूटने लगती है. इससे जो ऊर्जा निकलती है, वो बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है, फिर जब डिस्टर्बेंस बनता है, तो भूकंप आता है।

     

    Share:

    Tamil Nadu में भीषण हादसा, खाई में गिरी 55 यात्रियों से भरी बस, 8 की मौत, दर्जनों घायल

    Sun Oct 1 , 2023
    नीलगिरि (तमिलनाडु) (Nilgiri -Tamil Nadu)। तमिलनाडु (Tamil Nadu Bus Acccident) में उस वक्त चारों ओर चीख-पुकार मच गई, जब एक टूरिस्ट बस अचानक खाई (Tourist bus fell ditch) में गिर गई और देखते ही देखते आठ लोग काल की गाल में समा (Eight people perished) गए. दरअसल, तमिलनाडु (Tamil Nadu Road Acccident) के पहाड़ी जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved