• img-fluid

    आसमान में फिर उड़ान भरने के लिए तैयार जेट एयरवेज, इस दिन से हो सकती है नई शुरुआत

  • September 30, 2023

    नई दिल्ली: पिछले 4 सालों से बंद पड़ी जेट एयरवेज जल्द ही उड़ान भर सकती है. जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने जानकारी दी है कि उसने एयरलाइंस में 100 करोड़ रुपये निवेश के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. कंपनी के प्रमोटर ने एयरलाइंस के रिवाइवल के लिए कुल 350 करोड़ रुपये की राशि के निवेश की प्रतिबद्धता की थी. इस निवेश के बाद जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि वह साल 2024 तक एयरलाइंस के संचालन को दोबारा शुरू करना चाहती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि जेट एयरवेज पर पूरी तरह के अधिकार लेने के लिए कोर्ट ने JKC को कुल 350 करोड़ रुपये के निवेश का आदेश दिया था.

    30 सितंबर को खत्म हो रही थी निवेश की डेडलाइन
    नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने दिवालिया कानून के तहत जून 2021 में जेट एयरवेज की बोली आयोजित की थी. इसमें जालान-कालरॉक (Jalan-Kalrock) कंसोर्टियम ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी. कंसोर्टियम ने एयरलाइंस को दोबारा शुरू करने के लिए कुल 350 करोड़ रुपये लगाने की बोली लगाई थी. JKC ने कोर्ट में यह कहा था कि वह 100 करोड़ रुपये 31 अगस्त और अगले 100 करोड़ रुपये 30 सितंबर कर निवेश करेगी. वहीं बाकी बचे 150 करोड़ रुपये का भुगतान परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (PBG) के रूप में किया जा रहा है.


    2019 से बंद है एयरलाइंस का संचालन
    गौरतलब है कि आर्थिक परेशानियों से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपने सभी फ्लाइट्स का संचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद कर दिया था. इस एयरलाइंस की स्थापना साल 1990 के दशक में नरेश गोयल द्वारा की गई थी. इसे इस वक्त एअर इंडिया के विकल्प के रूप में शुरू किया गया था. एक समय था जब इस एयरलाइंस के पास कुल 120 से भी अधिक एयरक्राफ्ट थे और कंपनी हर दिन 650 से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन करती थी.

    कब तक शुरू होगा एयरलाइंस का संचालन
    जालान-कालरॉक कंसोर्टियम UAE बेस्ड बिजनेसमैन मुरारी लाल जलान की कंपनी है. वहीं Kalrock Capital Partners यूके बेस्ड कंपनी है जो जल्द से जल्द सभी प्रक्रिया को पूरी करके एयरलाइंस का संचालन शुरू करना चाहती है. JKC का प्लान है कि जेट एयरवेज अपने बिजनेस को साल 2024 से शुरू कर पाए. इसके लिए कंपनी लगातार एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनियों और पायलट एसोसिएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से बातचीत कर रही है. हालांकि साल 2024 में कब एयरलाइंस अपना संचालन शुरू कर पाएंगी इसकी कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है.

    Share:

    कट्टरपंथियों ने ग्लासगो गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्ली । ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner in Britain) विक्रम दोरईस्वामी (Vikram Doraiswami) को कट्टरपंथियों (Fundamentalists) ने ग्लासगो गुरुद्वारे में प्रवेश करने से (From Entering Glasgow Gurudwara) रोक दिया (Stopped) । बहस में पड़ने के बजाय भारतीय उच्चायुक्त ने वहां से चले जाने का फैसला किया। इस मुद्दे को ब्रिटेन के विदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved