• img-fluid

    गांधी नगर से एयरपोर्ट का 1100 मीटर का मेट्रो ट्रैक भी पहले बना देंगे, ताकि विजय नगर से 17 कि.मी. की सीधे कनेक्टिविटी मिल सके

  • September 30, 2023

    • ट्रायल रन के साथ आज इंदौर मेट्रो के लिए ऐतिहासिक दिन, नागरिकों को हालांकि अभी सफर के लिए करना पड़ेगा 8 से 10 माह का इंतजार…तेज गति से निपटाए बचे काम

    इन्दौर (Indore)। आज का दिन इंदौर के लिए ऐतिहासिक है, जब मेट्रो का ट्रायल रन शाम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लिया जाएगा। लगभग 6 किलोमीटर गांधी नगर डिपो से टीसीएस चौराहा तक यह ट्रायल रन होना है। हालांकि नागरिकों को अभी 8 से 10 माह का इंतजार करना पड़ेगा, तब ही वे मेट्रो में सफर कर पाएंगे। अभी गांधी नगर स्टेशन से लेकर रोबोट चौराहा तक का काम तेज गति से चल रहा है और इस 17 किलोमीटर के हिस्से पर पहले मेट्रो का संचालन शुरू किया जाना है, जिसमें गांधी नगर से एयरपोर्ट का 1100 मीटर का भी हिस्सा पहले तैयार कराया जाएगा, ताकि विजय नगर से एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी मिल सके। इसमें गांधी नगर से एयरपोर्ट की तरफ लगभग 400 मीटर का हिस्सा तो ओवरहेड रहेगा, जिसका मौके पर काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन लगभग 700 मीटर का अंडरग्राउंड का जो हिस्सा है उसकी टेंडर प्रक्रिया अभी होना है।

    लगभग 32 किलोमीटर का इंदौर मेट्रो का पहला चरण 2026 तक पूरा किया जाना है। बीते 6 माह में ट्रायल रन के लिए तेज गति से काम हुआ, जिसके नतीजे आज दिख रहे हैं। गांधी नगर स्टेशन भी ट्रायल रन के लिए ना सिर्फ तैयार किया गया। बल्कि 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया भी गया है और ट्रायल रन वाले 6 किलोमीटर के हिस्स पर आकर्षक तिरंगा रोशनी भी की गई है। उसके पहले लगातार सेफ्टी रन सफलतापूर्वक कर लिए हैं। अब आज शाम 5 बजे के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहले तो गांधी नगर डिपो पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें शहर के हर वर्ग के लोगों को बुलाया गया है। उसके पश्चात मुख्यमंत्री गांधी नगर स्टेशन पहुंचेंगे और मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और खुद भी मेट्रो कोच में बैठकर स्टेशन एस-3 पहुंचेंगे और फिर यहां नीचे उतरकर मीडिया से चर्चा भी करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।


    बीते 6 माह में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने तेज गति से ट्रायल रन के प्रायोरिटी कॉरिडोर को तैयार करवाया है। वहीं श्री सिंह के मुताबिक 8 से 10 महीने के अंदर शहर के नागरिक भी गांधी नगर से विजय नगर के ट्रैक पर सफर कर सकेंगे, क्योंकि ये 17 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। स्टेशनों के निर्माण की गति भी बढ़ गई है। रोबोट चौराहा से पलासिया तक के एलिवेटेड के टेंडर भी जल्द मंजूर कर लिए जाएंगे। वहीं एमजी रोड से राजवाड़ा होते हुए बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक का मेट्रो का हिस्सा अंडरग्राउंड रहेगा। उसके सर्वे के पश्चात टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इधर गांधी नगर से एयरपोर्ट का जो लगभग 1100 मीटर का हिस्सा है उसे भी पहले पूरा करने पर हमारा जोर रहेगा, ताकि एयरपोर्ट से लेकर विजय नगर के 17 किलोमीटर के मेट्रो ट्रैक पर कनेक्टीविटी आसान हो सके, जिससे विजय नगर क्षेत्र से सीधे एयरपोर्ट मेट्रो के जरिए पहुंचा जा सके। इसमें ओवरहेड पर तो काम शुरू हो गया। अंडरग्राउंड के टेंडर के बाद एमजी रोड के साथ-साथ इस हिस्से पर भी काम शुरू करवा दिया जाएगा।

    Share:

    उज्जैन दुष्कर्म : पीडि़ता से मिलने पहुंचे कमलनाथ, डॉक्टरों ने कहा-बच्ची अभी सदमे में है, मिल नहीं सकते

    Sat Sep 30 , 2023
    कांग्रेस कमेटी की ओर से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की इंदौर (Indore)। रेप पीडि़ता से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ डॉक्टरों से मिलकर ही लौट गए। उन्हें डॉक्टरों ने पीडि़ता से मिलने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह अभी सदमे में हैं और उसकी हालत में सुधार आ रहा है। इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved