मुंबई (mumbai)। आजकल लोग बॉलीवुड (Bollywood) के साथ-साथ साउथ सिनेमा (South Cinema) की फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं। साउथ फिल्मों में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन्स के तो दर्शक बहुत दीवाने हैं। आज के इस लेख में हम आपको साउथ के उन अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
दर्शकों को जहां यश (Yash) की ‘केजीएफ 3’ की रिलीज का इंतजार है, वहीं प्रभास (Prabhas) पिछली कुछ फ्लॉप के बाद ‘सालार’ से धमाकेदार वापसी को छटपटा रहे हैं. दोनों सितारों की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं, लेकिन जब सबसे ज्यादा हिट मूवीज देने की बात आती है, तो वे साउथ सिनेमा के इन 5 स्टार्स से पीछे हैं.
अल्लू अर्जुन अब तक लगभग 25 फिल्मों में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से लगभग 19 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. वे अगली बार ‘पुष्पा’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे. वे बतौर लीड एक्टर पहली बार 2003 की फिल्म ‘गंगोत्री’ में नजर आए थे.
कमल हासन भारतीय सिनेमा के लीजेंड हैं, जिन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार अब तक 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं, जिनमें से लगभग 98 फिल्में बेहद सफल रही हैं. वे आगे प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे.
रजनीकांत हिट फिल्में देने के मामले में किसी अन्य साउथ एक्टर से काफी आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लगभग 168 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, जिनमें से करीब 120 फिल्में कामयाब रही हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘जेलर’ सुपरहिट रही. वे आगे ‘Thalaivar 171’ में अपना दम दिखाते नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved